ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन से पहले मचा बवाल, कार्यकर्ताओं ने लगाया ‘महाराज श्रीमंत सरकार’ का पोस्टर
लेकिन पोस्टर को लेकर मच गया बवाल1 Jyotiraditya Scindia will come to Gwalior on 22nd for the first time after becoming a Union Minister
When Scindia will come to Gwalior
ग्वालियर: केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया 22 सितंबर को पहली बार ग्वालियर आ रहे हैं। सिंधिया समर्थकों ने उनके स्वागत के लिए शहर में बैनर पोस्टर लगाए हैं। इन्हीं पोस्टर में से एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है। क्योंकि उसमें न केवल सिंधिया के लिए अभिवादन लिखा है, बल्कि उसमें लिखा है, “श्रीमंत की नगरी में महाराज श्रीमंत सरकार” भी लिखा गया है।
Read More: Bigg Boss OTT की वीनर बनी दिव्या अग्रवाल, टॉफी के साथ मिला 25 लाख रुपए कैश
पूरे मामले पर BJP की तरफ से राज्य सरकार मे मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने इसे कार्यकर्ताओं का उत्साह बताया, तो वहीं कांग्रेस के ने पूरे मामले पर BJP पर तंज कसा है।

Facebook



