‘मैं आज अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दूंगा’ टिकट कटने के बाद भाजपा विधायक ने दिखाए बगावती तेवर

'मैं आज अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दूंगा' टिकट कटने के बाद भाजपा विधायक ने दिखाए बगावती तेवर! BJP MLA MP Kumaraswamy

  •  
  • Publish Date - April 13, 2023 / 10:38 AM IST,
    Updated On - April 13, 2023 / 10:38 AM IST

बेंगलुरु: BJP MLA MP Kumaraswamy कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है सियासी गलियारों में हड़कंप मचने लगा है। वह, उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इसी बीच खबर आ रही है कि भाजपा को बड़ा झटका लगने वाला है।

Read More: कर्नाटक चुनाव 2023 : BJP ने जारी की 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, पूर्व कांग्रेसी को भी दिया टिकट

BJP MLA MP Kumaraswamy दरअसल मुदिगेरे निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक एमपी कुमारस्वामी ने कहा कि मैं आज अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दूंगा। बता दें कि भाजपा ने हाल ही में उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। जारी सूची में पार्टी ने एमपी कुमारस्वामी की जगह पर दीपक डोड्डैया को उम्मीदवार बनाया है।

Read More: भाजपा के वरिष्ठ नेता शेट्टर ने की नड्डा से मुलाकात, कर्नाटक विस चुनाव में टिकट दिए जाने की उम्मीद

इन विधायकों का भी कटा टिकट

1. कलघाटगी विधायक निंबनवार का टिकट कटा, उनकी जगह नागराज छब्बी को मिला टिकट

2. हावेरी के विधायक नेहरू ओलेकर ने टिकट नहीं दिया, उनकी जगह गवीसिदप्पा को टिकट मिला.

3. दावणगेरे उत्तर विधायक रवींद्रनाथ का टिकट कटा, उनकी जगह लोकीकेरे नागराज को टिकट मिला

4. मायाकोंडा के विधायक लिंगाना को टिकट नहीं दिया गया, उनकी जगह बसवराज नाइक को टिकट मिला

5. बिंदूर विधायक सुकुमार शेट्टी को भी नहीं दिया गया टिकट, उनकी जगह गुरुराज गंटीहोल को टिकट मिला

6. मुदिगेरे विधायक एमपी कुमारस्वामी की जगह दीपक डोड्डैया को मिला टिकट

7. जेल में बंद चन्नागिरी के विधायक मदल विरुपक्षप्पा की जगह शिव कुमार को टिकट मिला

Read More: कर्नाटक चुनाव: भाजपा नेता जगदीश शेट्टर ने टिकट नहीं दिये जाने की खबरों के बीच नड्डा से मुलाकात की

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक