नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) इंडोविंड एनर्जी के 49.43 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 3.22 करोड़ शेयर के राइट्स इश्यू को 1.04 गुना अधिक अभिदान मिला। यह नौ दिसंबर को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कंपनी के ने बृहस्पतिवार बयान में कहा कि यह एक दिसंबर से नौ दिसंबर 2025 तक खुला था।
बयान के अनुसार, पवन ऊर्जा आधारित नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन एवं वितरण में लगी इंडोविंड एनर्जी ने आज अपने राइट्स इश्यू के सफल समापन की घोषणा की। कंपनी के मुख्य कार्यों में पवनचक्कियों का स्वामित्व, संचालन एवं रखरखाव शामिल है।
इस इश्यू में 3,22,00,434 पूर्णतः भुगतान किए गए शेयर शामिल थे जो पात्र इक्विटी शेयरधारकों को राइट्स आधार पर पेश किए गए थे। इश्यू को 3,34,94,890 शेयर के लिए बोली मिली यानी इसने 1.04 गुना अधिक अभिदान हासिल किया।
एनएसई और बीएसई पर नए शेयर के आवंटन, सूचीबद्धता एवं कारोबार की औपचारिकताएं क्रमशः 17 दिसंबर और 26 दिसंबर को या उसके आसपास पूरी होने की उम्मीद है।
भाषा निहारिका
निहारिका