KB 10th Result Released: जारी हुआ 10वीं का रिजल्ट! 83.89 फीसदी छात्र उत्तीर्ण, फटाफट चेक करें अपना ​परिणाम

Karnataka Board 10th Result Released: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (केएसईएबी) ने सोमावार 8 मई 2023 को कर्नाटक बोर्ड SSLC का परिणाम घोषित कर दिया है। कर्नाटक 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए विद्यार्थियों को बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।

  •  
  • Publish Date - May 8, 2023 / 03:08 PM IST,
    Updated On - May 8, 2023 / 03:08 PM IST

Karnataka Board 10th Result Released:कर्नाटक बोर्ड ने सोमवार 8 मई को कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षा में कुल 83.89 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। विद्यार्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट kseab.karnataka.gov.in या फिर karresults.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (केएसईएबी) ने सोमावार 8 मई 2023 को कर्नाटक बोर्ड SSLC का परिणाम घोषित कर दिया है। कर्नाटक 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए विद्यार्थियों को बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।

read more: Karnataka Election 2023: आज शाम से थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, 10 मई को होगा मतदान 

इस बार कर्नाटक 10वीं के रिजल्ट में चार छात्रों ने कमाल किया है। कर्नाटक के 4 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 625/625 मार्क्स प्राप्त किए हैं। इनमें बेंगलुरु की भूमिका पाई, चिक्काबलापुर के यश गौड़ा, बेलगावी की अनुपमा हिरेहोली और विजयपुरा के भीमनगौड़ा पाटिल शामिल हैं। विद्यार्थियों के बेजोड़ प्रदर्शन से उनके शिक्षक और अभिभावक भी बेहद प्रसन्न हैं।

कर्नाटक बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ऐसे चेक करें

विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in पर जाएं और होम पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद दिए गए कॉलम में रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। इसके बाद सब्मिट कर दें। कुछ ही पलों में अपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। विद्यार्थी अपना परिणाम डाउनलोड कर हार्ड कॉपी भी रख सकते हैं।

read more:Jashpur news: देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड, जलकर राख हुआ फर्नीचर दुकान, लाखों का नुकसान