Karnataka Elections 2023 : आज से कर्नाटक में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, दो रोड शो और सभा को करेंगे संबोधित
Karnataka Elections 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से कर्नाटक में बीजेपी के प्रचार अभियान को धार देंगे। पीएम मोदी दो दिन में 2 रोड शो
PM Narendra Modi
नई दिल्ली : Karnataka Elections 2023 : कर्नाटक में होने वाले विधासभा चुनाव के लिए अब बहुत ही कम समय बचा हुआ है। ऐसे में सभी पार्टी के दिग्गज नेता यहां प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से कर्नाटक में बीजेपी के प्रचार अभियान को धार देंगे। पीएम मोदी दो दिन में 2 रोड शो और 6 रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं 6 दिन में ताबड़तोड़ 22 जनसभाओं में विपक्ष पर निशाना साधेंगे।
11 बजे होगी पहली जनसभा
Karnataka Elections 2023 : कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी शनिवार सुबह दिल्ली से विशेष विमान से बीदर हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से बीदर जिले के हुमनाबाद जाएंगे और सुबह 11 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
बेंगलुरु में करेंगे रोड शो
Karnataka Elections 2023 : जनसभा के बाद वह विजयपुरा के लिए उड़ान भरेंगे, यहां वह दोपहर एक बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह बेलगावी जिले के कुड़ाची जाएंगे जहां वह दोपहर करीब पौने दो बजे लोगों को संबोधित करेंगे। रैली को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी बेंगलुरु उत्तर में रोड शो करने के लिए शाम को बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगे।

Facebook



