KC Venugopal visit at raipur: अचनाक रायपुर पहुंचे कांग्रेस महासचिव KC वेणुगोपाल, राजीव भवन में ले रहे हैं कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक
KC Venugopal visit at raipur: अचनाक रायपुर पहुंचे कांग्रेस महासचिव KC वेणुगोपाल, राजीव भवन में ले रहे हैं कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक
Bilaspur Lok Sabha Chunav 2024
रायपुर। KC Venugopal visit at raipur विधानसभा चुनाव को अब मात्र 6 दिन ही बाकी रह गई है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों की धड़कनें तेज हो गई है। वहीं अब केंद्रीय मंत्रियां भी अपना प्रदेश दौरा तेज कर दिए है। इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस महासचिव KC वेणुगोपाल अचानक रायपुर पहुंचे और राजीव भवन में कांग्रेस नेताओं का बैठक ले रहे हैं।
KC Venugopal visit at raipur इस बैठक में CM भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा मौजूद है। इस बैठक के बाद KC वेणुगोपाल कांग्रेस ऑब्जर्वर्स की भी बैठक लेंगे। चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे।

Facebook



