#स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप 2022 : कीर्ति साहू ने बोर्ड परीक्षा में कोरबा जिले का बढ़ाया मान, अब बनना चाहती है चार्टर्ड एकाउंटेंट, सीएम भूपेश ने किया सम्मानित
Kirti Sahu increased the value of Korba district in the board examination
रायपुरः अपने सामाजिक सरोकारो को निभाते हुए IBC24 समाचार चैनल हर साल स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप सम्मान से जिले की टॉपर बेटियों को सम्मानित करता है। इस वर्ष भी प्रदेश टॉपर बेटी-बेटियों को IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित बोर्ड परीक्षा में कोरबा की कीर्ति साहू ने अपना परचम लहराया है। कड़ी मेहनत से कीर्ति कॉमर्स ग्रुप में 460 अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। उनके इस मेहनत के लिए IBC24 समाचार चैनल की ओर से स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप प्रदान किया गया।
कीर्ति साहू ने बताया कि मेरी मां शिक्षक हैं और पापा बाजार में एक छोटी सी दुकान चलाते हैं। मेरे सामने सबसे बड़ी चुनौती जिला टॉपर बनने की थी। मन में विश्वास और एक परफैक्ट रणनीति के जरिए ही यह मंजिल हासिल हो सकती थी। मैंने यही किया। इस मंजिल तक पहुंचने में मेरी बड़ी बहन और मम्मी ने बहुत मदद की। वह मुझे एक तरफ मोटिवेट करती रही तो वहीं पढ़ाई में हर स्तर पर मदद भी करती रही। मुझे संसाधनों की कमी न हो पाए, इसके लिए पापा जुटे रहे। बड़ी बहन ने मेरे साथ मिलकर सब्जेक्टिव डिसक्शन और टाइमिंग का खाका बनाया। मां ने अपने शैक्षणिक अनुभव के अनुरूप सही दिशा में पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। स्कूल टीचर्स ने भी हर समय मुझे आगे बढ़ने और अच्छी रणनीति से पढ़ाई करने के लिए उत्साहित किया। मैं बीबीए की पढ़ाई करूंगी। ग्रेजुएशन के बाद मेरी इच्छा है कि मैं चार्टर्ड एकाउंटेंट बनूं। इसके लिए कड़ी मेहनत और आंकड़ों की अच्छी समझ चाहिए होती है। खाता-बही से जुड़े कानूनों और नियम की जानकारी चाहिए। इस सब में मेरा इंट्रेस्ट है। इसकी तैयारी में जुटी हूं। अपनी पढ़ाई के लिए पूरा समय दिया। साथ में मां के साथ घरेलू काम में हाथ भी बंटाया। मैंने अपने शौक भी जीए। मुझे क्राफ्ट, पेंटिंग का शौक है। खाली वक्त में पेंटिंग करती हूं। कुछ सोचती हूं और उसे शीट पर उतार देती हूं। यह मेरी ऐसी हॉबी है जो मुझे रिफ्यूल करती है। आईबीसी-24 की स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप मुझे अपनी मंजिल तक पहुंचने में मददगार सिद्ध होगी।

Facebook



