लैक्मे फैशन वीक के अंतिम दिन हेमा से लेकर करीना तक ने किया रैंम वॉक
लैक्मे फैशन वीक के अंतिम दिन हेमा से लेकर करीना तक ने किया रैंम वॉक
मुंबई। इंडिया का प्रसिद्ध लैक्मे फैशन वीक का कल यानी की 26 अगस्त को आखिरी दिन था। इस फैशन शो के दौरान बॉलीवुड की सभी हस्तियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

बता दें कि इस शो के दौरान सभी स्टार्स ने उन्होंने अपने-अपने फैशन डिजाईनर्स की आउटफिट को शॉकेस किया। इस दौरान बॉलीवुड दीवा हेमा मालिनी, ईशा देओल, प्राची देसाई, करीना कपूर, सोफी चोधरी, कल्कि कोचलिन, कियारा अडवानी, राधिका आप्टे, गुरमीत चौधरी और जिम सरभ भी नजर आएं।

इस दौरान सभी की पसंदीदा कलाकार करीना कपूर डिजाइनर मोनिशा जयसिंह के लिए होलोग्राफिक ऑफ-शोल्डर गाउन को प्रजेंट किया। वहीं एक्ट्रेस प्राची देसाई ने जुली बाय जुली शाह के लिए रैंम वॉक किया।सोफी चोधरी पिंक और येलो कलर के लंहगे में दिखाई दी। उन्होंने अरविंद अमपुला के लिए रैंप वॉक किया। बॉलीवुड एक्ट्रैस कल्कि कोचलिन ने गौरव कट्टा के लिए रैंम पर उतरी। मटैलिक ग्रे कलर के ऑफ शोल्डर आउटफिट के साथ उन्होंने कैप पहन रखी थी। जो उनको खूबसूरत लुक दे रहा था।

पैस्टल कलर की ड्रामेटिक इंडो-वैस्टर्न आउटफिट में कियारा परफैक्ट लग रही थी। वहीं उनकी स्लीव्लेस टॉप उन्हें काफी स्टनिंग दिखी रही थी। हेयरस्टाइल में कायरा ने हाई पल बनाया और रैड लिप शेड के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस आदिति राव हैदरी ने डिजाइनर जयंती रेड्डी की ब्राइडल कलैक्शन के लिए रैंपवॉक किया। हैवी गोल्डन इम्ब्रॉयडरी में बेहद खूबसूरत लग रही थी।

लहंगे की शियर फुल स्लीव्स व बेकलेस कुर्ती आदिति को और भी अट्रैक्टिव दिखा रहा था।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



