Lok Sabha Elections 2024: बंगाल ने तोड़ा रिकॉर्ड! बिहार में सबसे कम मतदान, जानें किस राज्य में कितने फीसदी मतदान

vote percentage in first phase voting : इन तीन राशियों के शुरू होने जा रहे अच्छे दिन, जीवन से सारी परेशानियां होगी दूर, भाग्य का मिलेगा साथ

Lok Sabha Elections 2024: बंगाल ने तोड़ा रिकॉर्ड! बिहार में सबसे कम मतदान, जानें किस राज्य में कितने फीसदी मतदान

vote percentage in first phase voting

Modified Date: April 19, 2024 / 08:20 pm IST
Published Date: April 19, 2024 8:20 pm IST

Voter Turnout In West Bengal: पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीट पर शुक्रवार शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जो कि पहले चरण में सबसे ज्यादा है। तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहा। हालांकि कुछ जगहों पर उसके बाद भी वोटिंग चलती रही है।

vote percentage in first phase voting of lok sabha election अधिकारियों ने बताया कि कूचबिहार, जलपाईगुड़़ी और अलीपुरद्वार सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत सुबह सात बजे मतदान आरंभ हुआ। तीनों सीटों पर कुल 56.26 लाख लोग मतदान के लिए पात्र हैं।

read more: Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting:  मध्यप्रदेश की छह सीटों पर पांच बजे तक 63.25 प्रतिशत वोटिंग, इस सीट पर हुआ सबसे ज्यादा मतदान, देखिए आंकड़ें

 ⁠

एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शाम पांच तक कूचबिहार में 77.73 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि जलपाईगुड़ी में 79.33 प्रतिशत और अलीपुरद्वार में 75.54% प्रतिशत मतदान हुआ। तीनों सीटें आरक्षित हैं। कूचबिहार और जलपाईगुड़ी अनुसूचित जाति के लिए और अलीपुरद्वार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।

लोकसभा सीट वार मतदान प्रतिशत

अलीपुरद्वार का 75.54%
जलपाईगुड़ी 79.33%
कूचबिहार 77.73%

दरअसल 2014 में जलपाईगुड़ी में 84.84 फीसदी मतदान हुआ था। 2019 में यह 86.44 फीसदी था। 2014 के लोकसभा चुनाव में कूचबिहार में 82.48 फीसदी मतदान हुआ था। 2019 में यह बढ़कर 83.88 फीसदी हो गया। क्या यह संख्या पार हो सकती है? सवाल उठता है।

read more: Bastar Lok Sabha Chunav 2024: ‘प्रभु राम ने इसी बस्तर में हराया था रावण के अहंकार को’, वोटिंग की प्रतिशत पर मंत्री चौधरी का कांग्रेस पर बड़ा हमला

vote percentage in first phase voting of lok sabha election

read more: इन तीन राशियों के शुरू होने जा रहे अच्छे दिन, जीवन से सारी परेशानियां होगी दूर, भाग्य का मिलेगा साथ


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com