रिचा को मिला लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल में आउटस्टैंडिंग अचीवमेन्ट अवॉर्ड
रिचा को मिला लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल में आउटस्टैंडिंग अचीवमेन्ट अवॉर्ड
लंदन / रिचा चड्ढा वर्तमान समय की ऐसी अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने वास्तव में बार-बार अपनी काबिलियत को लोगों के सामने रखा है। उनकी हर परफॉर्मेंस ने ये सबित किया है कि वे टैलेंट की पावरहाउस हैं और हमेशा स्थायी प्रभाव डाल रही हैं । रिचा जो जल्द ही डेविड वोमार्क के प्रोडक्शन और तबेरे नूरानी द्वारा निर्देशित लव सोनिया में दिखाई देंगी, इस समय लंदन में हैं। कल शाम उनकी फिल्म का प्रथम प्रदर्शन वहां चल रहे लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल में हुआ। इस फिल्म में रिचा के साथ ही राजकुमार राव, मनोज वाजपेयी, अनुपम खेर, सईं ताम्हणकर जैसे अद्वितीय कलाकार भी काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़े – दीपिका को अपने से बड़ा स्टार मानते हैं रणबीर कपूर
फिल्म को कल शाम लंदन के प्रसिद्ध लीसेस्टर स्क्वेयर में दर्शकों के हुजूम की मौजूदगी में दिखाया गया। अपने इस वर्ल्ड प्रीमियर में फिल्म को दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। इतना ही नहीं, रिचा ने प्रतिष्ठित आउटस्टैंडिंग अचीवमेन्ट अवॉर्ड भी जीता। उन्हें लव सोनिया में उनकी भूमिका और अभिनेत्री के रूप में उनकी अब तक की उपलब्धि और अविश्वसनीय परफॉर्मेंसेज के लिए सराहा गया।
यह फिल्म जल्द ही भारत में रिलीज होगी।इसके अलावा, लंदन से लौटने पर रिचा शकीला की बहुत प्रतीक्षित बायोपिक की शूटिंग शुरू करेंगी और फिर अमेज़ॉन प्राइम की ओरिजिनल सीरिज़ – इनसाइड एज के सीज़न 2 पर काम करेंगी।
वेब डेस्क IBC24


Facebook


