पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, बदले गए कई थानों के प्रभारी, देखें पूरी सूची
Major reshuffle in police department, incharge of police stations change
कवर्धाः जिले के पुलिस महकमें में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। सिटी कोतवाली प्रभारी समेत 8 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इस संबंध में जिले के एसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने जारी आदेश कर दिया है।
बता दें कि कवर्धा में हुए झंडा विवाद के सिटी कोतवाली प्रभारी मुकेश सोम सुर्खियों में आए थे। उन्हें अब रेंगाखार थाने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं कपिल देव चंद्रा अब कोतवाली थाना के नए प्रभारी होंगे। इससे पहले वे कुण्डा थाने की पदस्थ थे।


Facebook



