Bhopal News : कलियासोत डैम के पास मिला नर कंकाल, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस
Male skeleton found near Kaliyasot Dam in Bhopal : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है।
Male skeleton found near Kaliyasot Dam in Bhopal
Male skeleton found near Kaliyasot Dam in Bhopal : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। ये नर कंकाल कलियासोत डैम के पास से मिला है। आसपास पड़े कपड़ों से पहचान की जा रही है। बता दें कि घटनास्थल के आसपास जंगली जानवरों और खासतौर से बाघ का मूवमेंट देखा गया था। सूचना मिलते ही एफएसएल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बता दें कि कंकाल 20 से ज्यादा दिन पुराना होने की अनुमान लगाया जा रहा है।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



