CG Lok Sabha Chunav 2024: प्रदेश के सात सीटों पर टिकी कांग्रेस की नजर, राहुल के बाद अब खरगे आएंगे छत्तीसगढ़, कल इस सीट पर होगी सभा
Mallikarjun Kharge Visit in CG: प्रदेश के सात सीटों पर टिकी कांग्रेस की नजर, राहुल के बाद अब खरेगे आएंगे छत्तीसगढ़, कल इस सीट पर होगी सभा
Lok Sabha Election 2024 Result
जांजगीर: देश में दूसरे चरण का मतदान भी अब खत्म हो चुका है। जिसके बाद अब तीसरे चरण का मतदान 7 मई को है। वहीं छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों पर मतदान हो रहा है। तीसरे चरण के मतदान से पहले राष्ट्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ दौराना जारी है।
भाजपा और कांग्रेस का फोकस अब सात लोकसभा सीटों पर टिकी हुई है। इसी क्रम में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर है। इस दौरान वे बिलासपुर के सकरी में प्रत्याशी देवेंद्र यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। जिसके बाद अब खबर आ रही है कि कल 29 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, मल्लिकार्जुन खरगे कल चांपा में जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया के समर्थन में मंच को संबोधित करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि उनके कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय नेताओं के भी दौरे के कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं। प्रदेश में यह खरगे का इस चुनाव का पहला दौरा होगा।

Facebook



