07 October Live Update : दिवाली से पहले शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, इस राज्य की सरकार ने नाै हजार शिक्षकों को किया स्थायी

07 October Live Update :Punjab government made nine thousand teachers permanent

07 October Live Update : दिवाली से पहले शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, इस राज्य की सरकार ने नाै हजार शिक्षकों को किया स्थायी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: October 7, 2022 5:36 am IST

चंडीगढ़। पंजाब में रहने वाले शिक्षकों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, पंजाब सीएम भगवंत मान ने नाै हजार कच्‍चे (अस्‍थायी) शिक्षकाें काे पक्‍का (स्‍थायी) करने का ऐलान किया है। भंगवत मान ने 5 सितंंबर को अध्यापक दिवस के दिन इसका वादा किया था। जो आज पूरा हो कर दिया है।

 

इस बाबत में नोटिफिकेशन जारी किया है। अब जल्‍द ही 36 हजार कच्‍चे कर्मचारियों की बारी आएगी और उनको पक्‍का किया जाएगा।

 ⁠


लेखक के बारे में