‘मेट्रोमैन’ श्रीधरन की वोटों की रेल दौड़ रही तेज, कौन आगे-कौन पीछे.. देखिए वीआईपी कैंडिडेट्स का अपडेट
'मेट्रोमैन' श्रीधरन की वोटों की रेल दौड़ रही तेज, कौन आगे-कौन पीछे.. देखिए वीआईपी कैंडिडेट्स का अपडेट
नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। शुरूआती रुझान आने के साथ सभी वीआईपी कैंडिडेट्स के भी अपडेट सामने आ रहे हैं। केरल में भाजपा के उम्मीदवार मेट्रोमैन ई श्रीधरन पलक्कड़ सीट से 3 हजार से ज्यादा सीटों से आगे चल रहे हैं। श्रीधरन डाक वोटों में बढ़त बनाने और फिर ईवीएम के खुलने के बाद भी बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहे।
मेट्रोमैन श्रीधरन आगे
पलक्कड़ से आने वाली रिपोर्ट के अनुसार, श्रीधरन अपने दो प्रतिद्वंदी से आगे चल रहे हैं। एग्जिट पोल ने कांग्रेस प्रत्याशी शफी पराम्बिल,श्रीधरन और वाम दल के उम्मीदवार के बीच बहुत करीबी लड़ाई की भविष्यवाणी की थी। 2016 के विधानसभा चुनावों में, जब पराम्बिल जीते थे, तब भाजपा के तत्कालीन उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे थे।

पश्चिम बंगाल के चुनावी नतीजे आज आ रहे हैं। राज्य के कई वीआईपी इन नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बंगाल में ही नंदीग्राम वो सीट है जो इस वक्त देश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट बनी हुई है। नंदीग्राम सीट पर बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी ममता बनर्जी से छठे राउंड के वोट के बाद 7262 वोटों से आगे चल रहे हैं।

ममता पीछे.. सुवेंदु अधिकारी आगे
नंदीग्राम सीट पर बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी ममता बनर्जी से 8000 वोटों से आगे चल रहे हैं। ममता बनर्जी नंदीग्राम में लगातार पिछड़ती जा रही है। टॉलीगंज सीट से बाबुल सुप्रियो लगभग 8000 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
ममता, मीनाक्षी और सुवेंदु का त्रिकोणीय मुकाबला इस सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं और उनको टक्कर दे रहे हैं मात्र कुछ ही महीने पहले तक उनके लेफ्टिनेंट रहे सुवेंदु अधिकारी। सुवेंदु अधिकारी नंदीग्राम से ताल ठोक रहे हैं। उन्होंने चुनाव जीतने का दावा किया है और कहा है कि वो ममता को 50 हजार वोटों से हराएंगे।
लॉकेट चटर्जी चुनचुरा से पीछे
चुनचुरा से बीजेपी प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी चुंचरा से पीछे चल रही है। राज्य के दूसरे वीआईपी की बात करें तो बंगाल विधान सभा चुनाव में लॉकेट चटर्जी बड़ा नाम रहीं। उनकी अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सांसद रहने के बावजूद पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए उतारा। लॉकेट चटर्जी हुगली लोकसभा सीट से सांसद हैं, उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की रत्ना डे (नाग) को 73,362 वोटों से हराया था।

कमल हासन कोयंबटूर से आगे
बॉलीवुड और साउथ के सुपरस्टार एक्टर कमल हासन कोयंबटूर से आगे चल रहे हैं। पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। वह मक्कल नधि मय्यम (एमएनएम) पार्टी बनाकर चुनाव मैदान में खड़े हुए हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस एस जयकुमारऔर बीजेपी की वानथी श्रीनिवासन से है। वानथी बीजेपी की महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
अशोक डिंडा मोयना से आगे
पश्चिम बंगाल की मोयना विधानसभा सीट से अशोक डिंडा आगे चल रहे हैं। मोयना विधानसभा सीट पर कुल 7 उम्मीदवार मैदान में हैं. मोयना सीट पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी के संग्राम कुमार डोलई , भारतीय जनता पार्टी के अशोक डिंडा , कांग्रेस के मानिक भौमिक और चार अन्य उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।



Facebook



