मूसलाधार बारिश के बाद लबालब हुआ मिनीमाता बांगो बांध, खोले जा सकते हैं गेट, प्रशासन ने नदी किनारे वाले गांवों को किया अलर्ट
मूसलाधार बारिश के बाद लबालब हुआ मिनीमाता बांगो बांध! Minimata bango Dam House full after Heavy Rain in Korba District
कोरबा: जिले में 3 दिनों से हो रही बारिश के कारण मिनीमाता बांगो बांध लबालब भर गया है। बांध का जल स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। बांध का अधिकतम जलस्तर 359.66 मीटर निर्धारित है और वर्तमान में बांध में 358.30 मीटर तक पानी भर चुका है।
Read More: प्रदेश में 3 हजार के पार पहुंचा डेंगू का आंकड़ा, 10 जिलों में मिल रहे सबसे ज्यादा केस
बांध में जलभराव की स्थिति को देखते हुए आज बांध के गेट खोलने की संभावना है, जिसमें लगभग 1500 से 2000 क्यूसेक तक पानी छोड़ा जा सकता है। पानी छोड़े जाने से बांध के निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन सकती है। प्रशासन ने इन इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगो को सुरक्षित जगहों पर जाने की सूचना दी जा रही है।

Facebook



