Sukma Naxalite attack during Voting: चुनाव के दौरान लगातार नक्सली मचा रहे उत्पात, पखांजूर, नारायणपुर के बाद अब सुकमा में मुठभेड़ जारी
Naxalite attack in Sukma during Voting: चुनाव के दौरान लगातार नक्सली मचा रहे उत्पात, पखांजूर, नारायणपुर के बाद अब सुकमा में मुठभेड़ जारी
Bilaspur Lok Sabha Chunav 2024
सुकमा। Sukma Naxalite attack during Voting प्रदेश के बस्तर संभाग में आज पहले चरण के 20 सीटों पर मतदान जारी है। वहीं अथक प्रयासों के बाद भी नक्सलियों के नापाक हरकत कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह से ही लगातार नक्सली घात लगाकर बैठे हुए है और जवानों और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में है। इसी बीच खबर आ रही है कि सुकमा में एक बार फिर कोबरा जवानों और नक्सलियों बीच मुठभेड़ हो गई।
Naxalite attack in Sukma during Voting जानकारी के अनुसार, ताड़मेटला व दुल्लेड़ के जंगलों में मुठभेड़ की खबर है। कोबरा 206 बटालियन के जवानों द्वारा नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले पखांजूर और नारायणपुर में जवानों और नक्सलियों के बीच ताबड़तोड़ मुठेभेड़ हो रही है।

Facebook



