मेडिकल कॉलेज के कमोड में मिला नवजात का शव, अस्पताल प्रबंधन में मची खलबली
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक कमोड में नवजात का शव मिला है। यहां इमरजेंसी वार्ड के कमोड से सफाई के दौरान नवजात का शव निकाला गया है। यहां इमरजेंसी वार्ड का टॉयलेट पिछले तीन दिनों से जाम था। जिसकी बाद इसकी सफाई की जा रही थी।
medical college
ambikapur medical college hospital,
अंबिकापुर। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक कमोड में नवजात का शव मिला है। यहां इमरजेंसी वार्ड के कमोड से सफाई के दौरान नवजात का शव निकाला गया है। यहां इमरजेंसी वार्ड का टॉयलेट पिछले तीन दिनों से जाम था। जिसकी बाद इसकी सफाई की जा रही थी।
मामले की जानकारी के बाद अस्पताल अधीक्षक समेत CSP, फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची है, फिलहाल मामले में जांच जारी है, यह करतूत किसकी है, और कमोड में नवजात शिशु को कौन फेका इन तामम बातों की जानकारी के लिए अस्पताल के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग में कथित भ्रष्टाचार का खुलासा, संविदा नियुक्ति नहीं मिली तो पूर्व DEO ने दिया अंजाम, तीन गिरफ्तार

Facebook



