‘हमारे शिक्षक हमें लौटा दीजिए मुख्यमंत्री जी’, सोशल मीडिया पर छात्राओं का वीडियो वायरल
Damoh hatta latest school news दमोह के हटा में स्कूली छात्राओं ने सीएम शिवरज से स्कूल में टीचरों की वापसी की मांग की
Damoh hata latest school news
Damoh hatta latest school news: हटा। मध्यप्रदेश में जहां एक तरफ सीएम शिवराज प्रदेश में शिक्षा को लेकर कई बड़े-बड़े दावों करती है। लेकिन हकीकत कुछ और ही है। हाल ही में सरकार के द्वारा सीएम राइज स्कूल खोले गए है। अब इन स्कूलों में भर्तियां की जा रही है लेकिन इस भर्ती का खामियाजा सरकारी स्कूलों को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल सीएम राइज स्कूलों में दूसरे स्कूलों के शिक्षकों की भर्ती की जा रही है जिससे परेशान बच्चों ने टीचर को वापस करने की सीएम से गुहार लगाई है। स्कूल से शिक्षकों के जाने के बाद से छात्राएं और उनके परिजन परेशान है।
Damoh hatta latest school news: हटा तहसील के निमरमुंडा स्कूल की छात्राओं की मार्मिक अपील का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में छात्राएं सामूहिक रूप से यहां पदस्थ शिक्षक सत्येंद्र परिहार और धीरेंद्र तंतवाय की वापिस लौटाने की अपील कर रहीं हैं। वीडियो में छात्राएं हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से अपील करते हुए कह रही है, कि सीएम राइज स्कूल के लिए कोई भी शिक्षक मिल जाएंगे,लेकिन उनके स्कूल में शिक्षक वापिस लौटा दीजिए। छात्राओं का कहना है कि शिक्षकों की वापिसी के लिए पत्र भी लिखे यदि आप तक न पहुंचे हो तो इस वीडियो के माध्यम से फिर से अपील करते हैं।

Facebook



