पूर्व सीएम ने 86 साल की उम्र में पास की 10वीं की परीक्षा, अंग्रेजी के पेपर में लाए इतने नंबर
Former CM passed 10th exam at the age of 86, brought so many numbers in English paper
Hariyana former CM exams
हरियाणा। पढ़ने के लिए उम्र बाधा नहीं बनती इस बात की ताजा मिसाल हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के हैं।
पढ़ें- खुदाई के दौरान मिल गया खजाना, 1500 साल पुराना सोने का सिक्का मिला
86 वर्षीय चौटाला ने गत 18 अगस्त को अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी थी। इसका परिणाम घोषित हुआ जिसमें चौटाला ने 88प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
पढ़ें- पंजशीर के ‘शेरों’ ने ढेर कर दिए 700 तालिबानी, 600 को किया कैद
10वीं ओपन की अंग्रेजी विषय की परीक्षा पूर्व मुख्यमंत्री ने सिरसा स्थित आईएस सीनियर सेकंडरी स्कूल में राइटर (10वीं की छात्रा मल्कियत कौर) के माध्यम से दी थी।
पढ़ें- Tokyo Paralympics : भारत के खाते में एक और मेडल, रोमांचक मैच में सुहास भगत ने जीता सिल्वर
अंग्रेजी विषय के अंकों को जोड़ऩे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अब प्रथम श्रेणी में 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं। इससे पूर्व, अंग्रेजी विषय के अंकों को जोड़े बगैर अन्य विषयों में उनके लगभग 54 प्रतिशत अंक थे।
पढ़ें- छत्तीसगढ़: मधुमक्खियों के हमले में एक महिला की मौत, चार को बुरी तरह से किया घायल
चौटाला का 10वीं का अंग्रेजी विषय का परिणाम न आने के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने उनका 12वीं का परिणाम भी रोक रखा है।

Facebook



