निगम की सफाई एजेंसियों को नोटिस, 1350 सफाई कर्मियों की PF राशि जमा नहीं करने का आरोप
निगम की सफाई एजेंसियों को नोटिस, 1350 सफाई कर्मियों की PF राशि जमा नहीं करने का आरोप Notice to the cleaning agencies of the corporation, accused of not depositing the PF amount of 1350 sanitation workers
Notice to the cleaning agencies
भिलाई, छत्तीसगढ़। नगर निगम की सफाई एजेंसी को नोटिस जारी किया गया है।
पढ़ें- ट्रांसजेंडर समुदाय की मदद के लिए ‘मिशन सहारा’ की शुरुआत, जानिए कैसे मिलेगी मदद
नेचर ग्रीन को निगम के जरिए श्रम आयुक्त ने नोटिस भेजा है। अब एक सप्ताह में नोटिस का जवाब मांगा गया है।
पढ़ें- स्टेट प्लेन हादसे में पायलट दोषी करार, लैंडिंग के दौरान हो गया था दुर्घटनाग्रस्त, लाइसेंस सस्पेंड
1350 सफाई कर्मियों की PF राशि जमा नहीं करने पर ये नोटिस जारी किया गया है। एजेंसी पर श्रम कानूनों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया गया है।
पार्षदों के मुताबिक नेचर ग्रीन के खिलाफ हाईकोर्ट में भी याचिका लगेगी।


Facebook


