Pakhanjur Election live updates: पूर्व विधायक मंतूराम पवार ने किया मतदान, लोगों से वोट करने की अपील की
Pakhanjur Election live updates: पूर्व विधायक मंतूराम पवार ने किया मतदान, लोगों से वोट करने की अपील की Former MLA Manturam Pawar
Former MLA Manturam Pawar casted his vote
पखांजुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। पूर्व विधायक मन्तु राम पवार ने मतदान किया। पखांजुर के रेनबो मतदान केंद्र में पहुंचकर उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपना वोट डाला और लोगों से मतदान करने की अपील की। गौरतलब है कि मन्तु राम पवार इस चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत सामने आया है, जिसमें कांकेर विधानसभा से 15.9%, भानुप्रतापपुर 16.90% और अंतागढ़ से 17.44% प्रतिशत मतदान किए गए हैं। बता दें कि बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में से 9 विधानसभा सीटों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 तक मतदान होगा। इन 9 विधानसभा सीटों में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव शामिल है। वहीं बस्तर जिले के 3 विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे से शाम 5 तक मतदान होगा। इन तीन सीट में जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा शामिल है।

Facebook



