गणेश उत्सव में 8 फीट की मूर्ति स्थापित कर सकेंगे लोग, कंटेनमेंट जोन में स्थापना और प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति पर प्रतिबंध

गणेश उत्सव के लिए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन में संशोधन कर दिया है, जिला प्रशासन ने मूर्तिकारों की परेशानी को देखते हुए संशोधन किया गया है।

गणेश उत्सव में 8 फीट की मूर्ति स्थापित कर सकेंगे लोग, कंटेनमेंट जोन में स्थापना और प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति पर प्रतिबंध

Lord Ganesha will get angry, Do not do this work

Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: September 6, 2021 6:40 am IST

Ganesh Utsav covid guidelines Cg

रायपुर /बिलासपुर। गणेश उत्सव के लिए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन में संशोधन कर दिया है, जिला प्रशासन ने मूर्तिकारों की परेशानी को देखते हुए संशोधन किया गया है। अब 4 फीट के बजाय अब 8 फीट की मूर्ति स्थापित कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: राइज वर्ल्डवाइड ने अबु धाबी टी10 के प्रसारण, मीडिया और प्रायोजन अधिकार हासिल किए

 ⁠

इसके साथ ही प्लास्टर ऑफ पेरिस से निर्मित मूर्ति की स्थापना और बिक्री पर प्रतिबंध लागू रहेगा, इसके अलावा शहर के कंटेनमेंट जोन में मूर्ति स्थापना पर भी प्रतिबंध रहेगा।

ये भी पढ़ें: शीर्ष अदालत का सिंघू बोर्डर खोलने की याचिका पर सुनवाई से इंकार, सोनीपत के निवासियों से कहा कि उच्च न्यायालय जाएं

बिलासपुर में भी गणेशोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है, गणेशोत्सव में कोरोना गाईडलाइन का पालन किया जाएगा। लाउडस्पीकर, डीजे, प्रसाद वितरण और भंडारा पर रहेगा प्रतिबंध। गणेश प्रतिमा की उंचाई अधिकतम 4 फीट तय की गई है, पंडाल में एक समय में केवल 10 लोग उपस्थित रह सकेंगे। विसर्जन के लिए केवल 4 लोगों को जाने की अनुमति होगी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com