PM मोदी ने दी ममता बनर्जी को जीत की बधाई, बोले- लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और महामारी रोकने बंगाल सरकार को हर मदद देंगे
PM मोदी ने दी ममता बनर्जी को जीत की बधाई, बोले- लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और महामारी रोकने बंगाल सरकार को हर मदद देंगे
नईदिल्ली। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के लिए पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को बधाई दी है, पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और COVID-19 महामारी पर काबू पाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को हर संभव समर्थन देगा।
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में हुआ खेला? ममता बनर्जी को भाजपा के सुवेंदु अधिकारी …
वहीं बंगाल के प्रभारी रहे भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में जनता ने जो जनादेश दिया है उसे हम स्वीकार करते हैं। हम विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। ममता जी को बधाई देते हुए विश्वास दिलाते हैं कि हम एक सक्षम विपक्ष की भूमिका में सदन में जहां भी आवश्यकता होगी, विकास में आपका सहयोग करेंगे।
ये भी पढ़ें: दमोह उपचुनाव: लगातार आगे चल रहे कांग्रेस प्रत्याशी अजय टण्डन, 16वें…
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि चूक कहां हुई इस पर हम चर्चा करेंगे और आगे बढ़ेंगे। पिछले चुनाव में हमने 3 सीटें जीतीं थी, इस बार हमने 80 के आस-पास सीटें जीतीं हैं। हमने बड़ा लक्ष्य रखा था, उस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए। अपने नेतृत्व को, कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करता हूं।
ये भी पढ़ें: चुनाव परिणाम : पवार ने ममता, विजयन और स्टालिन को जीत की बधाई दी

Facebook



