PM Modi in Bastar: हर गरीब को घर का वादा! PM ने कहा मोदी की गारंटी है, भाजपा सरकार आई तो हर गरीब को देंगे पक्का घर

यहां की कांग्रेस गरीबों के मकान के रोड़े अटका रही है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं वादा करता हूं मोदी की गारंटी है सरकार बनने के बाद PM आवास योजना को और तेज किया जाएगा, सबको पक्का घर मिलेगा।

PM Modi in Bastar: हर गरीब को घर का वादा! PM ने कहा मोदी की गारंटी है, भाजपा सरकार आई तो हर गरीब को देंगे पक्का घर

PM Modi In CG :

Modified Date: November 2, 2023 / 04:08 pm IST
Published Date: November 2, 2023 4:08 pm IST

PM Modi in Bastar रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में पीएम मोदी ने आज चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने गोंडी और हलबी बोली में संबोधन शुरू किया। उन्हेांने कहा कि भाजपा के समर्थन में जो आंधी चल रही है उसकी झलक कांकरे में भी दिख रही है। भाजपा का संकल्प छत्तीसगढ़ की पहचान को सशक्त करने का है। देश के टॉप राज्य में लाने का है। कांग्रेस और विकास में छत्तीसगढ़ का आंकड़ा है। जहां भी कांग्रेस की सरकार रहती है वहां विकास नहीं हो सकता। यहां परी पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने पर हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराएगी, पीएम ने कहा कि अंग्रेजी की वजह से गरीब घरों के बच्चे नहीं पढ़ पाते।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बस्तर की जनता कह रही है, अऊ नई साहिबो बदल के रहिबो, हमने गरीबों के लिए पक्के मकान की योजना बनाई, हमने 4 करोड़ गरीबों को पक्का मकान दिया, हमारी योजना आगे भी जारी रहेगी। लेकिन यहां की कांग्रेस गरीबों के मकान के रोड़े अटका रही है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं वादा करता हूं मोदी की गारंटी है सरकार बनने के बाद PM आवास योजना को और तेज किया जाएगा, सबको पक्का घर मिलेगा।

read more: PM Modi In Kanker: पीएम मोदी का कांकेर में बड़ा ऐलान.. छत्तीसगढ़ में भी हिंदी में होगी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई

 ⁠

PM Modi in Bastar कांग्रेस ने हमारी मुफ्त राशन देने की योजना में भी घोटाला किया, मोदी को आपके स्वास्थ की भी चिंता है, बस्तर से आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी। हमने हजारों जन औषधि केंद्र खोले हैं ताकि गरीबों को सस्ते में दवाई मिल सके। हमने अटल पेंशन और मानदान बढ़ाया, मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी पूरा होने की गारंटी है। ये गंगाजल की झूठी कसम खाते हैं, महिलाओं को आरक्षण का वादा भी हमने पूरा किया। हर वर्ग तक विकास पहुंचे ये भाजपा की नीति है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया, कांग्रेस का विरोध आदिवासी का विरोध है इनको इसकी सजा देंगे न।

पीएम मोदी ने कहा हम छत्तीसगढ़ में मातृभाषा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराएंगे, जिससे आदिवासी भी डॉक्टर और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकेगें। मोदी ने कहा हमने हजारों की संख्या में जन औषधि केंद्र खोले। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने जो वादा किया उसे पूरा नहीं किया, कांग्रेस सरकार ने लोगों को धोखा दिया।

read more:  PM Modi Speech in Bastar: बस्तर में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- ये गंगाजल की झूठी कसम खाते है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए राज्य की जनता और भाजपा ने मिलकर काम किया। जब तक कांग्रेस की सरकार रही, वे यहां भाजपा सरकार से दुश्मनी निकालते रहे। लेकिन हमने फिर भी राज्य के विकास के लिए काम किया। यह चुनाव सिर्फ एक विधायक या मुख्यमंत्री चुनने के लिए नहीं है, बल्कि यह आपका और आपके बच्चों का भविष्य तय करने का चुनाव है।”


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com