वोटर लिस्ट से शायर मुनव्वर राना का नाम गायब! कहा- ‘ये सुशासन नहीं कुशासन है…

Poet Munavvar Rana name missing from voter list! Said- 'This is not good governance, it is misgovernance'

वोटर लिस्ट से शायर मुनव्वर राना का नाम गायब! कहा- ‘ये सुशासन नहीं कुशासन है…
Modified Date: November 29, 2022 / 12:59 am IST
Published Date: February 23, 2022 3:06 pm IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण की वोटिंग जारी है। इस बीच कई लोगों ने वोटर लिस्ट से नाम गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है। इस क्रम में शायर मुनव्वर राना का भी नाम वोटर लिस्ट से गायब होने का मामला सामने आया है। इस उन्होंने नाराजगी जताते हुए अपनी बात कही है। कहा कि ‘जब हुकूमत खुद वोट देने का मौका नहीं दे रही है तो दुख किस बात का…’

यह भी पढ़ें:  कांग्रेस विधायक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ में पढ़े कसीदे, मंच पर मौजूद थे केंद्रीय मंत्री

मुनव्वर राना ने आगे कहा कि ‘मेरी खुशनसीबी थी कि जहां मैं रहता हूं उसके बराबर में ही पोलिंग बूथ है, मेरे लिए बगल में वोट डालना आसान था, लेकिन जब मैंने कल यहां के सभासद से पर्ची मांगी तो पता चला कि मेरा वोट ही नहीं है, सिर्फ मेरी पत्नी का वोट है, उनको पर्ची मिल गई थी, जाहिर सी बात है कि इसमें क्या कर सकते हैं।’

 ⁠

यह भी पढ़ें:  सरकार ने कैंसिल किए 94 डॉक्टरों के नियुक्ति आदेश, ज्वॉइनिंग आदेश जारी होने के बाद नहीं किया ड्यूटी ज्वॉइन

आगे कहा कि मैं किसी पर इल्जाम नहीं लगाऊंगा। लेकिन मेरा वोट न आने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सुशासन नहीं कुशासन है। बदइंतजामी का परिणाम का परिणाम आज कई लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:  धन कुबेर निकला सहकारी समिति का प्रबंधक, EOW की रेड के दौरान हुआ करोड़ो रुपए की संपत्ति का खुलासा


लेखक के बारे में