Government Cancelled Joining Order of 94 doctor Who Not Join Duty

सरकार ने कैंसिल किए 94 डॉक्टरों के नियुक्ति आदेश, ज्वॉइनिंग आदेश जारी होने के बाद नहीं किया ड्यूटी ज्वॉइन

ज्वॉइनिंग आदेश जारी होने के बाद नहीं किया ड्यूटी ज्वॉइन! Government Cancelled Joining Order of 94 doctor Who Not Join Duty

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : February 22, 2022/11:47 pm IST

भोपाल: Cancelled Joining Order MPPSC से चयनित होने और मोटी पेमेंट के बावजूद डॉक्टर सरकारी अस्पतालों में नौकरी करने के लिए तैयार नहीं हैं। दरअसल एमपी में सरकारी अस्पताल डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे हैं। कमी को दूर करने के लिए बीते साल 23 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग ने MPPSC से चयनित 432 डॉक्टरों की पोस्टिंग की थी। एक महीने के भीतर इन डॉक्टरों को जॉइन करना था, लेकिन जॉइन नहीं किया।

Read More: 2023 का शंखनाद…सिंधिया के गढ़ में ‘नाथ’! लेकिन चंबल अंचल किसके साथ?

Cancelled Joining Order हांलाकि सरकार ने डेट बढ़ाकर 20 अक्टूबर तक जॉइन करने के लिए कर दी गई, लेकिन डॉक्टरों ने पारिवारिक कारणों, बीमारी, पति-पत्नी के साथ पोस्टिंग कराने जैसे कारणों का हवाला देकर फिर भी जॉइन नहीं किया। इसके बाद सरकार ने 94 डॉक्टरों के नियुक्ति आदेश कैंसिल कर दिए हैं। वहीं अफसरों की मानें तो ज्यादातर डॉक्टर ग्रामीण PHC, CHC से जिला अस्पताल में पोस्टिंग कराना चाहते हैं।

Read More: कर्ज की विरासत…आंकड़ों की सियासत! बढ़ता कर्ज के भार को लेकर पक्ष और विपक्ष में वार-पलटवार