प्रदेश में आज से प्री मानसून मेन्टेन्स शुरू, 1500 कॉलोनी और मोहल्लों की बिजली में होगी कटौती
Pre monsoon maintenance started in MP from Today: प्रदेश में आज से प्री मानसून मेन्टेन्स शुरू, 1500 कॉलोनी और मोहल्लों की बिजली में होगी कटौती
Road accident in Katni
Pre monsoon maintenance started in MP from Today : भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से प्री मानसून मेन्टेन्स शुरू हुआ। इसके लिए कंपनी द्वारा अभी हाईटेंशन डिवीजन को 15 मई तक का शेड्यूल दिया गया है। इस शेड्यूल के मुताबिक हर डिवीजन में दो से चार फीडर का रोजाना मेंटेनेंस होगा। इस दौरान शहर के 1500 मोहल्लों एवं कॉलोनियों में अलग-अलग दिन घोषित बिजली कटौती की जाएगी। शनिवार को बिजली अमला नए एवं पुराने शहर के 20 मोहल्लों एवं कॉलोनियों में मेंटेनेंस करेगा। इसके लिए इस कारण 7 घंटे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी।

Facebook



