House Building Advance Scheme: आखिरकार आ गए कर्मचारियों के अच्छे दिन, सरकार ने इस नई योजना का किया ऐलान, घर के साथ-साथ मिलेगी ये शानदार सुविधाएं
आखिरकार आ गए कर्मचारियों के अच्छे दिन, सरकार ने इस नई योजना का किया ऐलान, House Building Advance Scheme For Govt Employees
- केंद्रीय कर्मचारियों को घर बनाने के लिए ₹25 लाख तक का एडवांस
- ₹1.25 करोड़ तक मूल्य के मकान, फ्लैट या प्लॉट के लिए पात्रता
- HBA पर वर्तमान ब्याज दर 7.44 प्रतिशत
नई दिल्ली। House Building Advance Scheme: अपने घर का सपना हर किसी का होता है, लेकिन बढ़ती महंगाई के दौर में इसे साकार करना आसान नहीं है। केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के इस सपने को पूरा करने के लिए हाउस बिल्डिंग एडवांस (HBA) योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के जरिए केंद्रीय कर्मचारियों को घर, फ्लैट या प्लॉट खरीदने अथवा निर्माण के लिए अग्रिम राशि दी जाती है।
HBA योजना के तहत केंद्रीय कर्मचारी ₹1.25 करोड़ तक मूल्य के मकान, फ्लैट या प्लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं। नियमों के अनुसार, कर्मचारी अपने मूल वेतन के 139 गुना या अधिकतम ₹1 करोड़ (जो भी कम हो) लागत वाले मकान या फ्लैट के लिए एडवांस ले सकता है। वहीं, अधिकतम एडवांस राशि कर्मचारी के 34 माह के मूल वेतन के बराबर होती है, लेकिन यह ₹25 लाख से अधिक नहीं हो सकती। यह राशि मकान या फ्लैट की कुल लागत और कर्मचारी की भुगतान क्षमता को ध्यान में रखकर तय की जाती है।
संविदा कर्मचारी भी उठा सकते हैं योजना का लाभ
House Building Advance Scheme: यह सुविधा केंद्र सरकार के स्थायी कर्मचारियों को दी जाती है। कुछ शर्तों के साथ अस्थायी कर्मचारी भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, बशर्ते उन्होंने कम से कम 5 वर्ष की सरकारी सेवा पूरी कर ली हो। इसके अलावा, जो कर्मचारी पहले से किसी बैंक या वित्तीय संस्था से होम लोन ले चुके हैं, वे अपने मौजूदा लोन को HBA में परिवर्तित भी कर सकते हैं।
योजना के लिए रखी गई है ये शर्त
हालांकि, इस योजना के तहत कुछ शर्तें भी लागू हैं। कर्मचारी के नाम पर पहले से कोई सरकारी आवास नहीं होना चाहिए और न ही पहले किसी आवास संबंधी सरकारी लाभ का उपयोग किया गया हो। यदि पति-पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हैं, तो HBA का लाभ केवल एक ही व्यक्ति ले सकता है। वर्तमान में हाउस बिल्डिंग एडवांस पर ब्याज दर 7.44 प्रतिशत निर्धारित है। यह ब्याज दर हर वित्तीय वर्ष में वित्त मंत्रालय से परामर्श के बाद समीक्षा की जाती है। HBA योजना केंद्रीय कर्मचारियों के लिए घर का सपना पूरा करने में एक बड़ी राहत साबित हो रही है।
यह भी पढ़ें
- Kumar Vishwas Ayodhya: अयोध्या पहुंचे कुमार विश्वास के बीजेपी के पूर्व विधायक ने धोए पैर, कहा उनमें ‘हनुमान का स्वरूप देखा’, आपने देखा क्या ?
- Gold ATM in Hyderabad: सोना डालते ही मशीन उगलने लगेगा पैसा! यहां लॉन्च हुआ देश का पहला गोल्ड ATM, जानिए कैसे मिनटों में करता है कमाल!
- JioHotstar New Plans: इतना सस्ता कि भरोसा नहीं होगा! JioHotstar का सब्सक्रिप्शन हुआ कौड़ियों के भाव, महज इतने रुपये में पूरे महीने HD स्ट्रीमिंग का फुल मजा?
- Michigan Vehicles Crash News: आपस में टकराई 100 से ज्यादा गाड़ियां, नजारा देख हर कोई हुआ हैरान, घायलों की संख्या उड़ा देगी आपके होश
- CG PWD Open Challenge: जनवरी के बाद छत्तीसगढ़ की सड़कों पर नहीं रहेंगे एक भी गड्ढे, PWD ने किया ऐलान, अगर दिख जाए तो…
- Bonus Share: 1 पर 4 शेयर फ्री! सुपर बोनस के ऐलान से ही मची खरीदारी की होड़! शेयर की उड़ान देख निवेशक हो गए हैरान


Facebook


