Gold ATM in Hyderabad: सोना डालते ही मशीन उगलने लगेगा पैसा! यहां लॉन्च हुआ देश का पहला गोल्ड ATM, जानिए कैसे मिनटों में करता है कमाल!
Gold ATM in Hyderabad: अगर आप पुराना सोना बेचकर तुरंत पैसे चाहते हैं, तो हैदराबाद का भारत का पहला AI-इनेबल्ड गोल्ड एटीएम मददगार है। इसमें सोना पिघलाकर 30 मिनट में पैसा सीधे बैंक खाते में मिल जाता है। यह मशीन 24 घंटे सोना खरीदने-बेचने और ज्वेलरी का वर्चुअल ट्रायल भी देती है।
(Gold ATM in Hyderabad/ Image Credit: ANI News)
- हैदराबाद में भारत का पहला AI-इनेबल्ड गोल्ड एटीएम लॉन्च।
- 30 मिनट में सोना पिघलाकर पैसा सीधे बैंक खाते में।
- AI से शुद्धता जांच, पूरी प्रक्रिया पारदर्शी।
हैदराबाद: Gold ATM in Hyderabad तकनीक के इस दौर में अब पुराना सोना बेचना भी एटीएम से पैसे निकालने जितना आसान हो गया है। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Gold ATM in Hyderabad) में फिनटेक कंपनी Goldsikka ने भारत की पहली AI-इनेबल्ड गोल्ड मेल्टिंग मशीन लॉन्च की है। यह मशीन उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी, जो पुराने सोने को बेचकर तुरंत पैसा चाहते हैं।
ज्वैलर्स के चक्कर से मिलेगी राहत
अब सोना बेचने के लिए ज्वैलर्स की दुकानों पर लाइन लगाने, शुद्धता जांच और मोलभाव की परेशानी खत्म हो जाएगी। यह हाई-टेक गोल्ड एटीएम पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया पर काम करता है, जिससे ग्राहकों को सही कीमत और भरोसेमंद सेवा मिलती है। मशीन 24 घंटे उपलब्ध है, जिससे कभी भी सोना बेचा जा सकता है।
30 मिनट में सोना पिघलेगा, खाते में आएगा पैसा
इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत इसकी तेज और आसान प्रक्रिया है। ग्राहक जैसे ही अपना सोना मशीन में डालता है, वह तुरंत पिघलाया जाता है। इसके बाद AI तकनीक से सोने की शुद्धता और वजन की सटीक जांच होती है। मौजूदा बाजार भाव के अनुसार कीमत तय की जाती है और मात्र 30 मिनट में पैसा सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
वर्चुअल ज्वेलरी ट्रायल
यह गोल्ड एटीएम सिर्फ सोना बेचने तक सीमित नहीं है। इसमें Augmented Reality (AR) तकनीक दी गई है, जिससे ग्राहक ज्वेलरी को वर्चुअली पहनकर देख सकते हैं। इसके अलावा, इस मशीन से 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सोने के सिक्के भी खरीदे जा सकते हैं। यह सुविधा खासतौर पर डिजिटल और स्मार्ट खरीदारी पसंद करने वालों के लिए कारगर साबित होगी।
सुरक्षा और KYC की मजबूत व्यवस्था
धोखाधड़ी और चोरी के सोने की बिक्री रोकने के लिए मशीन में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। किसी भी ट्रांजैक्शन से पहले ग्राहक का KYC वेरिफिकेशन जरूरी है। इसके साथ ही सिस्टम आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच करता है। यदि कोई गतिविधि संदिग्ध पाई जाती है, तो ट्रांजैक्शन तुरंत ब्लॉक हो जाता है।
100 नए AI गोल्ड एटीएम
Goldsikka फिलहाल भारत में 14 पारंपरिक गोल्ड एटीएम और विदेशों में 3 एटीएम चला रही है। कंपनी का लक्ष्य अगले एक साल में भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 100-100 नए AI-आधारित गोल्ड एटीएम लगाने का है। फिलहाल इस मशीन के कमर्शियल लॉन्च के लिए जरूरी रेगुलेटरी मंजूरियों का इंतजार किया जा रहा है।
इन्हें भी पढ़ें:
- JioHotstar New Plans: इतना सस्ता कि भरोसा नहीं होगा! JioHotstar का सब्सक्रिप्शन हुआ कौड़ियों के भाव, महज इतने रुपये में पूरे महीने HD स्ट्रीमिंग का फुल मजा?
- Michigan Vehicles Crash News: आपस में टकराई 100 से ज्यादा गाड़ियां, नजारा देख हर कोई हुआ हैरान, घायलों की संख्या उड़ा देगी आपके होश
- Anganwadi Karmchari News: क्या आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जल्द मिलेगा सरकारी कर्मचारी का दर्जा? कोर्ट ने उठाया कर्मियों के हित में कदम, फैसला इस दिन…


Facebook


