Alert : दो दिनों तक होगी पानी की समस्या, यहां 15.16 फरवरी को आधे शहर में नहीं आएगा पानी

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आगामी दो दिनों तक आधे शहर में पानी की सप्लाई नहीं होगी। मिली जानकारी के अनुसार इस अवधि में कोलार पाइपलाइन के लीकेज को सुधारने का काम किया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - February 14, 2022 / 07:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 04:00 AM IST

भोपाल। water problem: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आगामी दो दिनों तक आधे शहर में पानी की सप्लाई नहीं होगी। मिली जानकारी के अनुसार इस अवधि में कोलार पाइपलाइन के लीकेज को सुधारने का काम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश सरकार ने 1.73 लाख पेंशनभोगियों को संशोधित पेंशन देने का फैसला किया

भोपाल के कोलार पाइपलाइन के लीकेज होने के कारण मरम्मत की जाएगी, जिसके बाद कल यानि 15 और 16 फरवरी को शहर में जल संकट रहेगा। इस दौरान नए और पुराने शहर के कई क्षेत्रों में समस्या होगी। इस दौरान लोगों को कम से कम पानी खर्च करके परेशानी से बचने को कहा गया है, हालाकि ज्यादा जरूरत वाली जगहों पर टैंकर से सप्लाई की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: नीट-पीजी में ईब्ल्यूएस कोटे पर स्पष्टीकरण के लिए याचिका पर विचार करने से न्यायालय का इनकार