प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से की बातचीत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: February 28, 2019 9:09 am IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ रहे तनाव और टकराव के चलते देश से एकजुट रहने का आह्वान किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की भावनाएं एक अलग स्तर पर हैं। देश का वीर जवान सीमा पर और सीमा के पार अपना पराक्रम दिखा रहे हैं।

पाकिस्तान लगातार कर रहा है सीजफायर का उल्लंघन, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण 

मिशन 2019 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 हजार स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस दौरान पीएम ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार भी लगाई है। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ रहे तनाव और टकराव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से एकजुट रहने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि देश की भावनाएं एक अलग स्तर पर हैं। देश का वीर जवान सीमा पर और सीमा के पार भी अपना पराक्रम दिखा रहा है। पूरा देश आज एक है और हमारे जवानों के साथ खड़ा है।

 ⁠

प्रधानमंत्री ने कहा कि दुश्मन भारत को अस्थिर करने की साजिश करता है। आतंकी हमलों के पीछे भी एक मकसद देश की प्रगति रोकना होता है। दुशमन के इस मकसद के सामने हर भारतीय को चट्टान बनकर खड़ा होना है।पीएम ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर अधिक मेहनत करने की सलाह देते हुए कहा, ‘आपको गर्व होगा कि कैसे अपनी सरकार लोगों के जीवन में बदलाव ला रही है।


लेखक के बारे में