राहुल गांधी ने TMC पर साधा निशाना, गोवा में बीजेपी की जीत का बताया जिम्मेदार, अदाणी का मुद्दा लेकर भाजपा पर लगाए ये आरोप

Rahul Gandhi's election rally in Meghalaya : राहुल गांधी ने जनता का संबोधित करते हुए टीएमसी पर जमकर हमला बोला है।

राहुल गांधी ने TMC पर साधा निशाना, गोवा में बीजेपी की जीत का बताया जिम्मेदार, अदाणी का मुद्दा लेकर भाजपा पर लगाए ये आरोप

Rahul Gandhi's election rally in Meghalaya

Modified Date: February 22, 2023 / 05:01 pm IST
Published Date: February 22, 2023 5:01 pm IST

Rahul Gandhi’s election rally in Meghalaya : शिलांग। मेघालय की राजधानी शिलांग में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की रैली निकाली गई है। बता दें कि मेघालय में विधानसभा चुनाव 27 फरवरी को वोटिंग और 2 मार्च को परिणाम आना है। जिसके लिए राहुल गांधी ने कांग्रेस की ओर से कमान संभाल ली है। राहुल की चुनावी तौर से मेघालय में यह पहली रैली है। इस दौरान राहुल ने जनता का संबोधित करते हुए टीएमसी पर जमकर हमला बोला है। राहुल ने दावा किया कि गोवा में टीएमसी गई और बीजेपी को फायदा पहुंचाया। इतना ही नहीं राहुल ने जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए एक बार फिर अडानी की बातों को उजागर किया है।

read more : ‘पूरे छत्तीसगढ़ में आकर बस रहे रोहिंग्या मुसलमान’ बीजेपी विधायक का विवादित बयान 

 

 ⁠

Rahul Gandhi’s election rally in Meghalaya ; सांसद राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप टीएमसी का इतिहास जानते हैं, आप बंगाल में होने वाली हिंसा को भी जानते हैं, वे गोवा आए और बड़ी रकम खर्च की क्योंकि उनका विचार बीजेपी की मदद करना था। मेघालय में टीएमसी का विचार यह सुनिश्चित करना है कि बीजेपी सत्ता में आए।

 

Rahul Gandhi’s election rally in Meghalaya : उन्होंने कहा कि हम भाजपा को मेघालय की भाषा, संस्कृति और इतिहास को नुकसान नहीं पहुंचने देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा किसी का भी सम्मान नहीं करती है, क्योंकि वह सोचती है कि वह सब कुछ जानती है। कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी से अदाणी के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछा और एक तस्वीर भी दिखाई, लेकिन प्रधानमंत्री ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया।

read more : BCCI ने इस पूर्व टेस्ट ख़िलाड़ी को सौंपी मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी, चेतन शर्मा ने दे दिया था इस्तीफ़ा

 

राहुल गांधी ने कहा कि आप टीएमसी का इतिहास जानते हैं, आप बंगाल में होने वाली हिंसा को भी जानते हैं… आप उनकी परंपरा से पूरी तरह से वाकिफ हैं, वे गोवा आए और बड़ी रकम खर्च की, क्योंकि उनका विचार भाजपा की मदद करना था। मेघालय में टीएमसी का मकसद भाजपा को सत्ता में लाना है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years