जुलाई में बारिश ने तोड़े कई रिकॉर्ड, आज के लिए भी जारी हुए अलर्ट, अब तक 54 लोगों ने गवाई जान
जुलाई में बारिश ने तोड़े कई रिकॉर्ड, आज के लिए भी जारी हुए अलर्ट, अब तक 54 लोगों ने गवाई जान! heavy rain in himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश। heavy rain in himachal pradesh हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश के चलते हाल बेहाल हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के सिरमौर जिले में अत्यधिक भारी वर्षा हुई। इस साल जुलाई महीने में ही बारिश ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश में सोमवार शाम तक सात नेशनल हाईवे समेत 828 से ज्यादा सड़कें ठप रहीं। 4,686 बिजली ट्रांसफार्मर और 4,833 पेयजल परियोजनाएं भी प्रभावित हैं।
Read More: इस राज्य के CM ने ओवैसी को दिया है UCC के विरोध का भरोसा, भेंट-मुलाक़ात में हुई चर्चा
heavy rain in himachal pradesh हिमाचल प्रदेश में घनघोर मानसूनी बारिश की वजह से अब तक 54 लोगों की जान चले गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि बीते 50 वर्ष में राज्य ने इतनी भारी बारिश नहीं देखी है। उन्होंने सोमवार को बताया कि मानसून के मौसम में हिमाचल को अब तक करीब 3,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
कुल्लू में ब्यास नदी के रौद्र रूप ने एक ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक नदी में बहता चला गया। इसका वीडियो सामने आया है। एक स्थानीय व्यक्ति ने वीडियो बनाया है, जिसकी पुष्टि पुलिस ने की है। मंडी में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी का जलस्तर इस कदर बढ़ा कि पानी के तेज बहाव में एक कार बह गई।
📢 Pray for ⚠️ #HimachalPradesh 🙏#HimachalPradesh#HimachalFloods #Himachalrain #himachalflood #HimachalWeather #HimachalPradeshRains #HimachalNews #himachal pic.twitter.com/b1xHunuvVK
— Arshad Ali🇮🇳 (@Arshadali_IND) July 10, 2023
मंडी में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी का जलस्तर इस कदर बढ़ा कि पानी के तेज बहाव में एक कार बह गई। पुलिस ने वीडियो की पुष्टि की है।
#WATCH हिमाचल प्रदेश: मंडी में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा। पानी के तेज बहाव के कारण एक कार बह गई।
(सोर्स: पुलिस) pic.twitter.com/JgGS75ZaLB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2023
कुल्लू के कसोल इलाके में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में कई कारें बह गईं। ऐसी ही एक कार का वीडियो एक स्थानीय शख्स ने शूट किया है, जिसकी पुष्टि पुलिस ने की है।
#WATCH | Himachal Pradesh: Several cars washed away in floods caused by heavy rainfall in the Kasol area of Kullu
(Source: Video shot by locals, confirmed by Police) pic.twitter.com/61WsXg08QN
— ANI (@ANI) July 9, 2023

Facebook



