CLOSED

Today News and LIVE Updates 03 January 2025: 12 फरवरी से 26 फरवरी तक राजिम कुम्भ का आयोजन.. CM विष्णुदेव साय ने अफसरों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक

Today News and LIVE Updates 03 January 2025: 12 फरवरी से 26 फरवरी तक राजिम कुम्भ का आयोजन.. CM विष्णुदेव साय ने अफसरों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक

Today News and LIVE Updates 03 January 2025: 12 फरवरी से 26 फरवरी तक राजिम कुम्भ का आयोजन.. CM विष्णुदेव साय ने अफसरों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक

Today News and LIVE Updates 03 January 2025

Modified Date: February 6, 2025 / 10:18 pm IST
Published Date: January 3, 2025 9:30 am IST

Today News and LIVE Updates 03 January 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ के “प्रयाग” के रूप में प्रसिद्ध राजिम में आगामी 12 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक राजिम कुंभ कल्प का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस बार यह ऐतिहासिक और सांस्कृतिक आयोजन 52 एकड़ में विस्तारित एक नए मेला स्थल पर आयोजित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय स्थित महानदी भवन में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने शाही स्नान, गंगा आरती और संत समागम जैसे प्रमुख आयोजनों के लिए उच्च स्तरीय प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करने का अनुपम अवसर प्रदान करेगा।

मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के आवागमन, सुरक्षा और स्वच्छता के लिए विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। 12 फरवरी को माघी पुन्नी स्नान, 21 फरवरी को जानकी जयंती पर संत समागम और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर शाही स्नान की व्यवस्थाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

 ⁠

राजिम कुंभ कल्प के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मेला, मड़ई, मीना बाजार और विभिन्न विभागीय प्रदर्शनी आयोजन के प्रमुख आकर्षण होंगे। तीन पवित्र नदियों – पैरी, महानदी और सोंढूर के संगम पर श्रद्धालु स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।

राजिम कुंभ कल्प के समस्त संचालन की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को सौंपी गई है। आयोजन स्थल पर नागरिक सुविधाओं, साधु-संतों के प्रवास और आवागमन के साथ-साथ गंगा आरती और शाही स्नान की तैयारियों को लेकर विशेष योजनाएं बनाई गई हैं।

बैठक में मुख्यमंत्री ने आयोजन को छत्तीसगढ़ की पहचान बनाने पर जोर देते हुए इसे यादगार अनुभव बनाने के निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने मुख्यमंत्री को आयोजन की तैयारियों की जानकारी दी और प्रस्तावित मेला स्थल पर विभिन्न गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की।

Today News and LIVE Updates 03 January 2025

गरियाबंद: बस्तर में माओवाद को खत्म करने के लिए जवान लगातार जंगलों में घूम रहे हैं और लगातार सफलता भी मिल रहा है। वहीं माओवादी लगातार मिल रहे नुकसान से बौखलाए हुए हैं और हमेशा ये रणनीति बनाने के की फिराक में रहते हैं कि जवानों को कैसे नुकसान पहुंचाया जाए। कुछ जगहों पर नक्सली ये कोशिश कर रहे हैं कि जवानों के साथ मुठभेड़ हो सके या जवानों को नुकसान पहुंच सके। लेकिन इसके बाद भी वो सफल नहीं हो पा रहे हैं। इसी एक बार फिर से जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है।

पीथमपुर में लाठीचार्ज: धार। पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में यूनियन कार्बाइड के जहरीला कचरे के विरोध बढ़ता हुआ नज़र आ रहा हैं। देर रात यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा आने के बाद से ही पीथमपुर के लोगो मे नाराजगी काफी बढ़ गई है। आइसर चौराहा पर युवाओं ने रास्ता बंद करने की कोशिश की और नारेबाजी करते हुए युवा सड़क पर बैठ गए। बता दें कि, बस स्टैंड पर युवा कल से धरने पर बैठे हैं। युवाओं को पुलिस ने दी समझाइश दी, इसके बाद भी नहीं मानने पर युवाओं को पुलिस ने खदेड़ा। इस दौरान हुए पथराव के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

ईडी के सामने पेश हुए कवासी लखमा: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में फंसे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर ED का शिकंजा कसता जा रहा है। शराब घोटाले के मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा आज ED के समक्ष पेश हुए हैं।  दरअसल,  ED को लखमा, उनके करीबियों के ठिकानों पर पड़े छापों में अहम सबूत मिले हैं। ED ने लखमा उनके बेटे हरीश को कुछ दस्तावेजों के साथ कल पूछताछ के लिए बुलाया है।

दिल्ली को बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्लीवासियों को आज विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी सौगात देंने जा रहे हैं। बता दें कि, दिल्ली में चुनाव से पहले यह बड़ा ईवेंट होने जा रहा है, जिसमें पीएम 4500 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown