#IBC24MINDSUMMIT : राजनीति में कैसे आईं राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक? IBC24 पर किया खुलासा

#IBC24MINDSUMMIT : राजनीति में कैसे आईं राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक? IBC24 पर किया खुलासा

#IBC24MINDSUMMIT : राजनीति में कैसे आईं राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक? IBC24 पर किया खुलासा

#IBC24MINDSUMMIT | Source : IBC24

Modified Date: December 7, 2024 / 11:01 am IST
Published Date: December 7, 2024 10:47 am IST

भोपाल: #IBC24MINDSUMMIT :  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 7 दिसंबर, शनिवार को देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।

read more : #IBC24MINDSUMMIT Live Updates : मध्यप्रदेश में IBC24 का ‘माइंड समिट’ की शुरुआत, भाजपा-कांग्रेस नेता भी रखेंगे अपनी बात 

IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के पहले सेशन में राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक ने शिरकत की। जहां महिला सांसद से नारी सशक्तिकरण का पहला सवाल पूछा गया। महिला सांसद से पूछा गया कि महिलाओं को आगे लाने के लिए और रोजगार देने के लिए आप राजनीति में आई तो क्या लगता है कि आपका सपना आगे बढ़ा है?

 ⁠

 

इस पर महिला सांसद ने जवाब देते हुए कहा कि जब मैं राजनीति में नहीं थी तो महिलाएं समस्याओं से जूझ रही थी। और उन्हीं समस्याओं से प्रेरणा मिली। महिला सांसद ने कहा कि मैं सिलाई सीखी हुई थी तो महिलाओं को भी सिलाई सिखाई। जब राजनीति में आई तो महिलाओं के लिए नए रोजगार देने का अवसर मिला। सुमित्रा बाल्मीक ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ही राजनीति में आना पड़ा।

 

 

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years