Raksha Bandhan 2021: नाराज है भाई तो कर लें यह अचूक उपाय, खुद चलकर आ जाएगा राखी बंधवाने

रक्षा बन्धन (Raksha Bandhan) का पर्व इस बार 22 अगस्त, रविवार को है। यह दिन सावन महीने का अंतिम दिन होता है। इस बार राखी का त्‍योहार कई कारणों से महत्वपूर्ण रहेगा।

Raksha Bandhan 2021: नाराज है भाई तो कर लें यह अचूक उपाय, खुद चलकर आ जाएगा राखी बंधवाने

Raksha Bandhan 2021

Modified Date: November 29, 2022 / 07:33 pm IST
Published Date: August 18, 2021 2:29 pm IST

नई दिल्‍ली। रक्षा बन्धन (Raksha Bandhan) का पर्व इस बार 22 अगस्त, रविवार को है। यह दिन सावन महीने का अंतिम दिन होता है। इस बार राखी का त्‍योहार कई कारणों से महत्वपूर्ण रहेगा। धर्मगुरुओं के अनुसार इस बार रक्षा बंधन के दिन भद्रा जैसा अशुभ काल नहीं है। साथ ही इस दिन चंद्रमा, मंगल के नक्षत्र और कुंभ राशि में होगे। इसके अलावा इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र और शोभन योग है जो कि भाई-बहन दोनों के लिए बेहद शुभ साबित होगा।

यह भी पढ़ें:आईपीएल में खेलेंगे स्मिथ, टी20 विश्व कप से पहले फिट होंगे फिंच

आजकल कई कारणों से विवाद के चलते भाई-बहनों (Brother-Sister) के बीच कई बार मनमुटाव हो जाता है लेकिन इस त्‍योहार पर सारे गिले-शिकवे भूलकर रक्षा बंधन मनाना चाहिए, वहीं बहनें अपने रुठे भाई को मनाने के लिए एक उपाय (Bhai Ko Manane ka Upay) कर सकती हैं, जो कि बहुत कारगर साबित होगा।

 ⁠

इसके लिए बहन शुभ मुहूर्त में एक चौकी पर साफ लाल कपड़ा बिछाएं, अपने भाई की फोटो रखें, एक लाल कपड़े में सवा किलो जौ, 125 ग्राम चने की दाल, 21 बताशे, 21 हरी इलायची, 21 हरी किशमिश, 125 ग्राम मिश्री, 5 कपूर की टिक्कियां, 11 रुपये के सिक्के रखें और इनकी पोटली बांध लें। मन ही मन भाई की दीर्घायु की प्रार्थना करते हुए और मन मुटाव समाप्त हो जाने कामना करते हुए पोटली को 11 बार फोटो पर उल्टा घुमाए। इसके बाद पोटली को शिव मंदिर में रख आएं, भाई दूज पर आपका भाई स्वयं टीका लगाने आ जाएगा।

यह भी पढ़ें: तालिबान की वापसी, महिलाओं के लिए 20 साल की प्रगति रातों-रात गायब होती दिख रही है

आमतौर पर शादीशुदा बहनें रक्षा बंधन के मौके पर अपने मायके आती हैं और भाई को राखी बांधती हैं, हालांकि इस साल कोरोना के चलते ऐसा करना सभी के लिए शायद संभव न हो पाए, ऐसे में भाई को कुरियर आदि से राखी भेज दें, यदि यात्रा करें तो कोरोना प्रोटोकॉल का ध्‍यान रखें।

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर इन 5 गलतियों और ऐसे राखी के चुनाव करने से जरुर बचें.. डेढ़ घंटे रहेगा राहु काल

जो बहन-भाई साथ हैं, वे इस त्‍योहार का साथ में आनंद ले सकेंगे, बहनें भाई को राखी बांध पाएंगी। इस दौरान ध्‍यान रखें कि राखी सही विधि से बांधें, इसके लिए पहले भाई को लाल रोली या कुमकुम से तिलक लगाएं, अक्षत लगाएं, उसकी आरती करते हुए लंबी उम्र की कामना करें, उसे मिठाई खिलाएं और फिर उसे राखी बांधें। भाई अपनी सामर्थ्‍य के अनुसार बहन को शगुन या उपहार जरूर दें।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com