MP BJP Ghoshna patra 2023: बीजेपी की संकल्प पत्र पर कांग्रेस ने किया कटाक्ष, पार्टी के इस नेता ने घोषणा पत्र को बताया ‘जुमला घोटाला पत्र’
Randeep Surjewala Press Conference : बीजेपी की संकल्प पत्र पर कांग्रेस ने किया कटाक्ष, पार्टी के इस नेता ने घोषणा पत्र को बताया 'जुमला घोटाला पत्र'
इंदौर। Randeep Surjewala Press Conference मध्यप्रदेश में भाजपा के संकल्प पत्र पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इंदौर में प्रेस वार्ता की। इस दौरान रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा की बीजेपी का संकल्प पत्र ऐसा है जैसे बर्बादियों का जश्न मनाते चले गए। हर वर्ग की तकलीफ को भुलाते चले गए। सुरजेवाला ने कहा की यह नकली घोषणा पत्र, जुमला घोटाला पत्र है, सुरजेवाला ने कहा की बीजेपी ने किसानों को मारी गोलियां और दंश दिए हज़ार, 2700 रुपया गेहूं बात का जुमला सही नहीं लगता।
Randeep Surjewala Press Conference गेहूं के एमएसपी का काम छत्तीसगढ़ में हमने करके दिखाया है। सुरजेवाला ने कहा की में चुनौती देता हूं, शिवराज जी और मोदी जी को आज ही पूरे देश में गेहूं का एमएसपी 2700 घोषित करके बताए। पूरे प्रदेश में बोर्ड लगा दिए लाड़ली बहना के और घोषणा पत्र से गायब कर दिया। वहीं हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर बोले की हिमाचल में जेपी नड्ढा है। अनुराग ठाकुर ट्रोल मंत्री है। हिमाचल की जनता ने इन्हे नकार दिया है।
मध्यप्रदेश की बात करते हुए सुरजेवाला ने कहा की साढ़े 8 करोड़ लोगों में क्या कोई ऐसा नहीं जो मुख्यमंत्री बन सके, मोदी जी की गारंटी एक्सपायर हो गई है। एक्सपायर ग्यारंटी की लिस्ट लंबी है, हमारे मुख्यमंत्रियों ने वीआईपी कल्चर बंद किया। हमारी सरकार बनते ही यहां भी वीआईपी कल्चर बंद किया जाएगा। राज बब्बर के बयान पर सुरजेवाला ने कहा की गुना के लोगों ने जय विलास को ऐसा बना दिया है। इंदौर में भी बेटा बनाम गुंडे की लड़ाई हो रही है। कैलाश बोलते है में बड़ा नेता हूं। आपके यहां दो मोटर माउथ है। एक नरोतम मिश्रा जिन्हें हीरोइन के कपड़ो पर बयान बाजी करना है और दूसरे कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश में नेतृत्व को लेकर सुरजेवाला ने कहा की हमारे यहां ऐसे नेता जो हर व्यक्ति प्रदेश का नेतृत्व कर सकता है। गब्बर सिंह गैंग की उल जलूल टिप्पणी करने की आदत है।

Facebook



