महाकाल मंदिर प्रांगण में खुदाई के दौरान मिले पुराने मंदिर के अवशेष, अब सावधानी से होगी खुदाई | Remains of old temple found during excavation in Mahakal temple courtyard Will be carefully excavated now

महाकाल मंदिर प्रांगण में खुदाई के दौरान मिले पुराने मंदिर के अवशेष, अब सावधानी से होगी खुदाई

महाकाल मंदिर प्रांगण में खुदाई के दौरान मिले पुराने मंदिर के अवशेष, अब सावधानी से होगी खुदाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : December 18, 2020/11:25 am IST

उज्जैन। महाकाल मंदिर प्रांगण में पुराने मंदिर के अवशेष मिलने के बाद पुरातत्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। दरअसल महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण के लिए आसपास खुदाई की जा रही है। इस खुदाई में  दीवार और चट्टानें मिली हैं।

ये भी पढ़ें- ओडिशा के कंधमाल में बस पलटने से 22 लोग घायल

वहीं पुरातत्व  अधिकारियों का कहना है कि यह दीवार नहीं, मंदिर है। अब यहां सावधानी के साथ खुदाई करने की बात अधिकारियों ने कही है।

ये भी पढ़ें- अदालत ने शाह, बैजल के घरों के बाहर प्रदर्शन करने की आप नेताओं की या…

बता दें कि 11 वीं शताब्दी में परमार वंश द्वारा महाकाल  मंदिर का निर्माण कराया गया था।