बड़ी खबर: फिर बढ़ेंगी पाबंदियां! 10 मंत्री और 20 से ज्यादा विधायक हुए कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है। आम लोगों के साथ महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों को भी कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया है कि राज्य के 10 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

  •  
  • Publish Date - January 1, 2022 / 01:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

ministers and MLAs became corona positive

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है। आम लोगों के साथ महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों को भी कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया है कि राज्य के 10 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

पवार ने कहा, ‘मंत्रियों के अलावा राज्य के 20 से ज्यादा विधायक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।’ उन्होंने कहा कि अगर राज्य में ऐसे ही कोरोना के मरीज बढ़ते गए तो राज्य सरकार सूबे में और अधिक पाबंदियां लगा सकती है। बता दें कि महाराष्ट्र के नगर विकास राज्य मंत्री प्राजक्त तनपुरे, ट्राइबल डेवलपमेंट मिनिस्टर केसी पाडवी, शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़, बालासाहेब थोराट और यशोमति ठाकुर समेत कुल 10 मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

read more: रेल यात्रियों को सौगात.. अब चलती ट्रेन में दर्ज होगी E-FIR.. इन शहरों के लिए वेबसाइट लॉन्च
बता दें कि महाराष्ट्र में बीते दिन शुक्रवार को कोविड-19 के 8,067 नए मामले आए, जो एक दिन पहले के मुकाबले करीब 50 प्रतिशत अधिक हैं। वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान आठ मरीजों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों में चार ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज भी शामिल हैं। राज्य में गुरुवार को कुल 5,368 मामले आए थे। विभाग ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमण के चार मामलों की पुष्टि है।

read more: कांटे की टक्कर में बीजेपी ने मारी बाजी, नविता शिवहरे बनी बैकुंठपुर नगर पालिका अध्यक्ष