अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य, कोरोना के नए स्ट्रेन का पता लगाने के लिए बड़ा फैसला | RT-PCR test for international meeting, decision to suggest new updates of corona

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य, कोरोना के नए स्ट्रेन का पता लगाने के लिए बड़ा फैसला

देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे कम हुआ है, हालांकि केरल और महाराष्ट्र से लगातार आ रहे मामलों ने सरकार की टेंशन बढ़ा रखी है,

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : September 1, 2021/10:14 pm IST

Maharashtra Corona Update: देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे कम हुआ है, हालांकि केरल और महाराष्ट्र से लगातार आ रहे मामलों ने सरकार की टेंशन बढ़ा रखी है, इन सबके बीच महाराष्ट्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए RTPCR निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है, सरकारी आदेश में कहा गया है कि अगर कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक लगी हो तब भी निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी होगा।

ये भी पढ़ें: अदालत ने एनसीआईएसएम अध्यक्ष की नियुक्ति के खिलाफ याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा

Maharashtra Corona Update: BMC ने कहा कि कोरोना नए स्ट्रेन का पता लगाने के लिए ब्रिटेन, यूरोप, मध्य पूर्व, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे से मुंबई हवाई अड्डे पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य है।

महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, ‘महाराष्ट्र आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी उपरोक्त दिशानिर्देशों का अनुपालन करना होगा, इनमें यूरोपीय देशों, पश्चिम एशिया देशों और दक्षिण अफ्रीका से आने वाले लोग शामिल हैं।’

ये भी पढ़ें:मप्र के स्कूलों में 6 से 12 वीं की नियमित कक्षाएं बुधवार से शुरु

बयान में कहा गया है, ‘महाराष्ट्र में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए भी यही नियम लागू हैं, भले ही यात्री ने कोविड​​​​-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ली हो, फिर भी आरटी-पीसीआर की निगेटिव जांच रिपोर्ट होना अनिवार्य है।’

दूसरे राज्यों से आने वालों को दिखाना होगा RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट, राज्य सरकार ने जारी किया नया आदेश