#SarkaronIBC24: मतदान खत्म..रार शुरू! सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी..देखें ‘सरकार’
#SarkaronIBC24: पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने निष्पक्ष चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। अजय चंद्राकर ने कहा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर शिकायत के बावजूद निर्वाचन आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
#SarkaronIBC24
#SarkaronIBC24: रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म हो चुका है लेकिन सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने निष्पक्ष चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है और सीधे तौर पर अधिकारियों को भी चेतावनी दे डाली है, जिस पर कांग्रेस ने करारा पलटवार किया है।
छत्तीसगढ़ में मतदान तो खत्म हो गया है लेकिन सियासी दलों के बीच तकरार जारी है। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने निष्पक्ष चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। अजय चंद्राकर ने कहा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर शिकायत के बावजूद निर्वाचन आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में भाजपा भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत करेगी। उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्वाचन आयोग पर अमर्यादित टिप्पणी का भी स्पष्टीकरण दिया गया लेकिन हमारी शिकायतों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। स्थानीय प्रशासन केयरटेकर मुख्यमंत्री के दबाव में है.. कार्रवाई नहीं करने वाले कलेक्टर और एसपी याद रखें.. 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बन रही है। इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को नकार दिया है। इसलिए अब बौखलाहट में अधिकारियों को धमकी देने में उतर आए हैं। कांग्रेस इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में करेगी।
इसके साथ ही महतारी वंदन के चुनावी वादे पर भी कांग्रेस और भाजपा के नेता आमने-सामने है। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कड़े लफ्जों में कहा कि भाजपा की महतारी वंदन योजना से कांग्रेस की पैंट गीली हो चुकी है। इसलिए कांग्रेस को महिलाओं के लिए दोबारा वादा करना पड़ा। इस पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अजय चंद्राकर बेहद अभद्र और अशिष्ट नेता हैं। जनता ऐसे नेताओं को स्वीकार नहीं करती। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता महिलाओं से महतारी वंदन के नाम से गलत फॉर्म भी भरवाए हैं।
जुबानी हमलों के बीच अब सभी को 3 दिसंबर का इंतजार है, जब ईवीएम से जनता का फैसला सामने आएगा।

Facebook



