Vidhasabha Chunav 2023: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व महिला विधायक ने थामा बीजेपी का दामन
Vidhasabha Chunav 2023: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व महिला विधायक ने थामा बीजेपी का दामन
नर्मदापुरम। Savita Diwan joins BJP मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम से कांग्रेस की सीनियर लीडर और पूर्व विधायक सविता दीवान आज बीजेपी में शामिल हो गईं। भोपाल स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में चुनाव अभियान समिति के संयोजक नरेन्द्र तौमर ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई।
Savita Diwan joins BJP सविता दीवान के साथ उनके करीब 2 दर्जन समर्थकों को भी नरेन्द्र तोमर ने बीजेपी ज्वाइन कराई। आपको बता दें कि सविता दीवान के पिता भी तीन बार विधायक रह चुके हैं। सवित खुद भी नर्मदापुरम की सोहागपुर सीट से विधायक रही हैं। और वे कांग्रेस से टिकट न मिल पाने की वजह से लगातार नाराज़ चल रही हैं।
बीजेपी ज्वाइन कराने के बाद नरेन्द्र तौमर ने उनका भाजपा परिवार में स्वागत किया। सविता दीवान ने IBC24 से खास बातचीत करते हुए कहा कांग्रेस अब पहले जैसी पार्टी नहीं रही। वहां अब कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं है। इसलिए वे भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर चुनाव में बीजेपी का साथ देंगी।

Facebook



