विधानसभा चुनाव से पहले सपा और बसपा को झटका! पूर्व मंत्री समेत कई नेताओं ने थामा BJP का दामन, देखें नाम

उत्‍तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता शिव चरण प्रजापति और बहुजन समाज पार्टी के पूर्व राष्‍ट्रीय महासचिव गंगा राम आम्बेडकर समेत सपा-बसपा के कई प्रमुख नेताओं ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।

विधानसभा चुनाव से पहले सपा और बसपा को झटका! पूर्व मंत्री समेत कई नेताओं ने थामा BJP का दामन, देखें नाम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: January 30, 2022 7:06 pm IST

sp and bsp leader join bjp

लखनऊ, 30 जनवरी । उत्‍तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता शिव चरण प्रजापति और बहुजन समाज पार्टी के पूर्व राष्‍ट्रीय महासचिव गंगा राम आम्बेडकर समेत सपा-बसपा के कई प्रमुख नेताओं ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।

read more: पिता-पुत्र मिलकर 16 वर्षीय किशोरी से कर रहे थे महीनों से बलात्कार, ऐसे हुए गिरफ्तार

 ⁠

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नियुक्ति कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने भाजपा की सदस्‍यता दिलाई और पार्टी में शामिल नेताओं का स्वागत करते हुए उन्हें पटका पहनाया। भाजपा प्रदेश मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार डॉक्टर वाजपेयी के समक्ष समाजवादी पार्टी से प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री शिवचरण प्रजापति (हमीरपुर), बहुजन समाज पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व में मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी रहे गंगाराम आम्बेडकर (फतेहपुर), समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पाल, बघेल, धनघर महासभा, के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश पाल (झांसी), बहुजन समाज पार्टी के मुख्य जोन इन्चार्ज, पूर्व लोकसभा व विधानसभा प्रत्याशी प्रदीप निषाद (गोरखपुर), तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं के इंसाफ की लडा़ई लड़ने वालीं और दरगाह आला हजरत की बहू निदा खान (बरेली), प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी रहे ठाकुर ओमवीर सिंह चौहान, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार सिंह रघुवंशी (वाराणसी), सत्य बहुमत पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती पूनम चन्द्र व प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन दीक्षित ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

read more: अदालत ने बेटी से बलात्कार करने के आरोपी को बरी किया


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com