Lok Sabha Elections 2024: Korba का रण..Amit Shah ने भरी हुंकार! शाह ने नक्सलवाद, आरक्षण पर Congress को घेरा
Lok Sabha Elections 2024: Korba का रण..Amit Shah ने भरी हुंकार! शाह ने नक्सलवाद, आरक्षण पर Congress को घेरा
रायपुर: Lok Sabha Elections 2024 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के कोरबा में जमकर गरजे कांग्रेस को नक्सलवाद, आरक्षण, राममंदिर और परिवारवाद पर जमकर घेरा। अमित शाह ने गांधी परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि 4 जून को जब नतीजे आएंगे तो 7 मई को मतदान है। यहां कांग्रेस की ज्योत्सना महंत का मुकाबला। बीजेपी की सरोज पांडे से है।
Lok Sabha Elections 2024 छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की लड़ाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है। राज्य में 7 मई को चुनाव का आखिरी चरण है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बुधवार को बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ने कोरबा में रैली की। उन्होंने वादा किया कि पीएम मोदी अगर तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो नक्सलवार को जड़ से खत्म किया जाएगा। अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जोर देकर कहा कि ‘आरक्षण न हटाया है न हटेगा’ वहीं परिवार वाद पर तंज कसते हुए बोले कि कांग्रेस में हार की ठीकरी खड़गे पर फोड़ा जाएगा
अमित शाह के कोरबा दौरे को लेकर बीजेपी जहां उत्साहित है तो वहीं कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरबा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे पर निशाना साधा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी के मुताबिक सरोज पांडे के गोद लिए गांव कनकी को उन्होंने 5 करोड़ देने का वादा किया था। लेकिन 5 लाख रुपए भी खर्च नहीं किए।
अमित शाह के कोरबा दौरे को लेकर कार्टून वार की सियासत भी जारी रही। बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और ज्योत्सना महंत का कार्टून जारी किया। जिसके जरिए परिवारवाद पर तंज कसते हुए ये संदेश देने की कोशिश की गई। कि अमेठी से राहुल गांधी हारे थे तो कोरबा से ज्योत्सना महंत की शिकस्त होगी। आपको बता दें बीजेपी के लिए कोरबा लोकसभा सीट बेहद अहम है। पिछले लोकसभा चुनाव में बस्तर के बाद यही एक सीट है। जहां पार्टी को हार का मुह देखना पड़ा था। यही वजह है कि बीजेपी के दिग्गज नेताओं को यहां मोर्चा संभाल लिया है। अब देखना ये है कि बीजेपी की घेराबंदी के चलते कांग्रेस ये सीट बचाने में कामयाब होती है या फिर यहां कमल खिलेगा है।

Facebook



