T20 World Cup 2024: कौन जीतेगा टी20 वर्ल्ड कप का खिताब? पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी
Shoaib Akhtar on T20 World Cup 2024 Final: कौन जीतेगा टी20 वर्ल्ड कप का खिताब? पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी
Shoaib Akhtar on T20 World Cup 2024 Final
नई दिल्ली: Shoaib Akhtar on T20 World Cup 2024 Final क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद ही खास है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज टीम इंडिया और साउथ अफ्रिका के बीच फाइनल मुकाबला होने जा रहा है। टीम इंडिया आज 11 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी, तो वहीं साउथ अफ्रीका को भी लंबे समय से आईसीसी ट्राफी का इंतजार है। मैच से पहले आज का मुकाबला का विजेता को होगा, इसको लेकर कई लोगों की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गया है। इसी बीच पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी किया है।
Shoaib Akhtar on T20 World Cup 2024 Final अख्तर का कहना है कि साउथ अफ्रीका के साथ उनकी सहानुभूति है, लेकिन भारत वर्ल्ड कप जीतने वाला है। हाल ही में शोएब अख्तर ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के विजेता के तौर पर भारत का नाम लिया है। शोएब अख्तर ने कहा कि “मेरा दिल भी यही कहता कि साउथ अफ्रीका को जीतना चाहिए। अर्से को बाद वह फाइनल में आए हैं। इतने बड़े-बड़े नाम होने के बावजूद साउथ अफ्रीका कभी फाइनल नहीं खेले। पूरी दुनिया यही चाहती है कि साउथ अफ्रीका ये फाइनल जीते। देखिए साउथ अफ्रीका को ये फाइनल जीतने के लिए बड़ी टीम से मुकाबला करना होगा। वो नाम है हिंदुस्तान। मुझसे पूछते हैं तो मैं ये चाहता हूं कि 2007 के बाद से हिंदुस्तान टी20 वर्ल्ड कप कभी नहीं जीता। हिंदुस्तान डिजर्व करता है।”
बता दें कि आज 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है तो वहीं, भारत तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। अब फाइनल मुकाबला का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है।
View this post on Instagram

Facebook



