Sikandar Movie Leaked Online On Filmyzilla, Vegamovies, Tamilblasters, Ibomma, Bappam.Tv & Movierulz
सिकंदर अभी से Filmyzilla, Vegamovies, Tamilblasters, Ibomma, Bappam.Tv और Movierulz जैसी साइट्स पर लीक हो गयी है।
Sikandar Box Office Collection Day 10/ Image Credit: Youtube /@NadiadwalaGrandson
- सलमान "सिकंदर" में एक मास हीरो के रोल में हैं
- 200 करोड़ के बजट और यूरोप-भारत की शूटिंग
Sikandar Movie Leaked Online:- तो बॉलीवुड के भाईजान माने जाने वाले सलमान खान की इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित मूवी “सिकंदर” जो 30 मार्च को ईद-उल-फितर के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। सलमान खान के दमदार एक्टिंग और ए.आर. मुरुगादॉस के कुशल निर्देशन से सजी यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन की एक और बड़ी फिल्म है।

लगभग 200 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट के साथ बनी “सिकंदर” में सलमान हीरो के किरदार में हैं, जो समाज के भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ लड़ता है। रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज और प्रतीक बब्बर जैसे सितारों से सजी यह फिल्म अपने एक्शन सीक्वेंस, म्यूज़िक और मास अपील के लिए चर्चा में है।

प्रीतम के सुरीले गानों और संतोष नारायणन के बैकग्राउंड स्कोर ने इसे और आकर्षक बनाया है। हालांकि, रिलीज़ के बाद दर्शकों और समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाओं ने इसे लेकर बहस छेड़ दी है। कोई इसे सलमान की वापसी मान रहा है, तो कोई कहानी की वीकनेस पर शिकायत कर रहा है।

Sikandar Movie Short Review
| भूमिका (Character) | अभिनेता/अभिनेत्री (Actor/Actress) |
|---|---|
| संजय राजकोट उर्फ सिकंदर (Sanjay Rajkot aka Sikandar) | सलमान खान (Salman Khan) |
| सैस्री (Saisri) | रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) |
| – | काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) |
| मंत्री (Minister) | सत्यराज (Sathyaraj) |
| अर्जुन (Arjun) | प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) |
| – | शरमन जोशी (Sharman Joshi) |
Sikandar Movie Leaked Online
सिकंदर वैसे तो ईद के मौके पर थिएटर्स में लगी है लेकिन लगते ही अभी से ऑनलाइन लीक हो गयी है सलमान खान की ये धांसू एक्शन थ्रिलर, जिसे ए.आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस, 200 करोड़ के बजट वाली बिग-टिकट मूवी है। फिल्म Filmyzilla, Vegamovies, Tamilblasters, Ibomma, Bappam.Tv और Movierulz जैसी पायरेटेड साइट्स पर लीक हो गई।
सलमान इसमें एकदम मस्तमौला सिकंदर बने हैं, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ ठोक-बजा रहा है, और रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज जैसे सितारे भी साथ दे रहे हैं। प्रीतम के गाने और एक्शन सीन्स तो कमाल हैं, पर अब ये लीक वाला सीन प्रोड्यूसर्स की नींद उड़ा रहा है। कोई इसे सलमान का धमाकेदार कमबैक बोल रहा है, तो कोई कहानी को बासी बता रहा है।
Sikandar Movie Trailer
Sikandar X Review
#Sikandarmoviereview 🌟🌟 first Half Very Slow, Story Wise Screenplay Not Well Written. Salman Khan presence only Good Only In Action Scene, Emotional Scene Very Bad To play Really. Overall Movie Disappointment So Bad For Us.😔#SalmanKhan𓃵 #Sikandar #SikandarReview pic.twitter.com/KprMbnnuWk
— Jeet Mallick (@JEETMALLICK2) March 30, 2025
Thrissur Ragam Theatre 🔥🔥🔥🔥😨😨 #Sikandar Movie crowd another level 💥💥
— va_शी 🚩 (@Sk_z_v) March 30, 2025
Sikandar Review – ⭐⭐⭐⭐/5#SalmanKhan is back with best Story pic.twitter.com/AEBhRbiFNb
Crowd goes crazy on Megastar #SalmanKhan entry scene in #Sikandar movie.
— Filmy_Duniya (@FMovie82325) March 30, 2025
Theatre Turn Into Stadium 🔥🔥🔥 @BeingSalmanKhan #SalmanKhan #SikandarReview #Sikandar pic.twitter.com/ytTrI7CQaO
Sikandar Movie Leaked Online On Filmyzilla, Vegamovies, Tamilblasters, Ibomma, Bappam.Tv & Movierulz
सिकंदर फिल्म ईद के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हुई, लेकिन अभी से Filmyzilla, Vegamovies, Tamilblasters, Ibomma, Bappam.Tv और Movierulz जैसी साइट्स पर लीक हो गयी है। सलमान खान का ये एक्शन पैक्ड ड्रामा, जिसे 200 करोड़ के बजट में बनाया गया, अब इन पायरेटेड साइट्स की मेहरबानी से फ्री में घूम रहा है लेकिन हम आपको बता दें की इस तरह से किसी भी फिल्म को देखना गैरकानूनी है और ऐसा करने पर आपको जेल और जुर्माने से गुजरना पड़ सकता है।
अब लीगल तरीके की बात करें तो “सिकंदर” को सही ढंग से एंजॉय करने के लिए थिएटर बेस्ट ऑप्शन है, वरना OTT रिलीज का इंतजार कर लो। वहां क्वालिटी भी शानदार मिलेगी और पायरेटेड साइट्स वाले घटिया प्रिंट का झंझट नहीं झेलना पड़ेगा। ऊपर से, फिल्म को सपोर्ट करने का सही तरीका भी यही है।
Disclaimer:- IBC24.IN किसी भी प्रकार से मूवीज की पायरेसी या अवैध Site का स्पोर्ट नहीं करता है और न ही इसे बढ़ावा देता है. यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ लोगो को जानकारी देने और जागरूकता फ़ैलाने के लिए लिखा गया है.

Facebook



