Gariaband Assembly Election 2023 : नक्सली हमले में घायल जवान हुआ शहीद, मतदान दल पर हुआ था हमला
Gariaband Assembly Election 2023 : घायल जवान जोगिंदर सिंह को इलाज के लिए मैनपुर लाया गया था। जहां इलाज के दौरान घायल जवान शहीद
MP Rajveer Diler passes away
रायपुर : Gariaband Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ में आज दूसरे और आखिरी चरण का मतदान जारी है। प्रदेश के शेष बचे 70 सीटों के लिए सुबह से वोटिंग जारी है। कुछ जगहों पर विवाद की स्थिति जरूर देखें को मिली लेकिन मतदान की प्रक्रिया जारी अभी भी जारी है। प्रदेश के सभी जिलों और विधानसभा सीटों से लगातर मतदान के आंकड़े सामने आ रहे हैं। मतदान के बीच नक्सली हमले की एक खबर सामने आ रही है।
नक्सलियों ने किया ब्लास्ट
Gariaband Assembly Election 2023 : मिली जानकारी के अनुसार, गरियाबंद जिले के बड़े कोबरा में मतदान दल पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। मतदान दल से थोड़ी ही दुरी पर नक्सलियों ने बड़ा धमाका किया है। इस धमाके में आइटीबीपी का एक जवान बुरी तरह घायल हो गया है। घायल जवान जोगिंदर सिंह को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए मैनपुर लाया गया था। जहां इलाज के दौरान घायल जवान शहीद हो गया है। वहीं इस हमले के बाद प्रशासन एक्टिव हो गया हैं और मतदान दल को दूसरे रास्ते से ले जाने की तैयारी कर रहा है।

Facebook



