आखिरी ओवर में थम गई थी सभी की सांसे, कुछ ऐसा था पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम का नजारा
Pakistan dressing room Video: आखिरी ओवर में थम गई थी सभी की सांसे, कुछ ऐसा था पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम का नजारा
Pakistan dressing room Video: एशिया कप 2022 के सुपर 4 राउंड में भारत बनाम पाकिस्तान में पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाया और भारत को 5 विकेट से हराया। इस मैच में पाकिस्तान के सामने भारत ने 182 का टारगेट रखा था जिसे पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल किया। बता दें कि यह मैच आखिरी ओवर की आखिरी बॉल तक चला, पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन की जरूरत थी जिसके बाद पाकिस्तान ने एक चौका मारकर 3 सिंगल रन लिए और ये मैच जीत लिया।
ये भी पढे़ें- स्मार्ट होने जा रहा प्रदेश का ये शहर, सीएम देने जा रहे करोड़ो के विकास कार्यों की सौगात
पाक बोर्ड ने जारी किया वीडियो
Pakistan dressing room Video: अर्शदीप ने लास्ट ओवर में 4 गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बाधें रखा और मैच को पांचवीं गेंद तक ले गए। यही नहीं अर्शदीप ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर आसिफ अली को LBW आउट कर मैच का रोमांच चरम पहुंचा दिया था। हालांकि पांचवीं गेंद पर इफ्तिखार अहमद ने 2 रन लेकर पाकिस्तान को मैच जीताने में सफल रहे। बता दें पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने आखिरी ओवर के रोमांच का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम के हाल को बयां किया गया है।
ये भी पढे़ें- बीजेपी में मैराथन बैठकों का दौर जारी, जानें किस बात को लेकर हो रही चर्चा
खुशी का न रहा ठिकाना
Pakistan dressing room Video: कल का मैच इतना ज्यादा रोमांचक था कि दर्शक को आखिरी गेंद तक बांधे रखा। तो वहीं वायरल वीडियो में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हर एक गेंद के साथ उनकी धड़कने तेज होती जा रही थी। यही नहीं जब इफ्तिखार अहमद ने अर्शदीप की फुलटॉस गेंद पर 2 रन लिए तो शादाब खान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शादाब ने जैसे ही देखा कि इफ्तिखार 2 रन के लिए भाग रहे हैं वैसे ही पाकिस्तानी ऑलराउंडर चिल्लाने लगे।
ये भी पढे़ें- शिक्षक दिवस के अवसर पर 5वीं-8वीं की परीक्षा को लेकर बड़ा ऐलान, शिक्षा मंत्री ने कही ये बड़ी बात
कप्तान ने ऐसे मनाया जश्न
Pakistan dressing room Video: दूसरी ओर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम भी इस खुशी का जश्न जोर-शोर से मनाते दिखे। वहीं, रिजवान अपने कप्तान बाबर को गले लगाते नजर आए। पाकिस्तानी बोर्ड द्वारा शेयर किए गए वीडियो को देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि पाकिस्तानी टीम इस जीत से कितना खुश है। इस मैच में सुपर ओपर की भी उम्मीद की जा रही थी। आखिरी ओवर में विकेट होने के बाद भारत को लगा था कि ये मैच ड्रा हो सकता है। लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने ओवर खत्म होने से पहले दो रन लेकर मैच जीत लिया।

Facebook



