The gift of crores is going to give CM: स्मार्ट होने जा रहा प्रदेश का ये शहर

स्मार्ट होने जा रहा प्रदेश का ये शहर, सीएम देने जा रहे करोड़ो के विकास कार्यों की सौगात

The gift of crores is going to give CM: स्मार्ट होने जा रहा प्रदेश का ये शहर, सीएम देने जा रहे करोड़ो के विकास कार्यों की सौगात

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : September 5, 2022/2:54 pm IST

The gift of crores is going to give CM: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए शिवराज सरकार अब शिलान्यास की सौगात देने जा रही है। ग्वालियर की बात की जाए तो अकेले ग्वालियर में ही हजार करोड़ की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों की सीएम शिवराज सौगात देने जा रहे है। जिसमें एलीवेड रोड़, आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का विस्तार शामिल है। वहीं कांग्रेस सरकार के इन कामों पर चुटकी ले रही है।

ये भी पढ़ें- बीजेपी में मैराथन बैठकों का दौर जारी, जानें किस बात को लेकर हो रही चर्चा

केंद्रीय मंत्री रखेंगे आधारशिला

The gift of crores is going to give CM: विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रदेश सरकार अब जनता को निर्माण कार्यों की सौगात देने जा रही है। इनमें ज्यादातर काम ऐसे हैं जिनके भूमि पूजन होने हैं। ‌शहर के विकास को गति देने के लिए जल्द ही एलिवेटेड रोड और आईएसबीटी यानी अंतर्राज्यीय बस टर्मिनस की सुविधा नगर को मिलने जा रही है। किसी नदी पर बनने वाला एलिवेटेड मध्य प्रदेश का पहला रोड होगा। ‌इसकी आधारशिला 15 सितंबर को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हजीरा क्षेत्र के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पर रखेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें- शिक्षक दिवस के अवसर पर 5वीं-8वीं की परीक्षा को लेकर बड़ा ऐलान, शिक्षा मंत्री ने कही ये बड़ी बात

इतने महिने का रखा टारगेट

The gift of crores is going to give CM: 15 सितंबर को ही अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल के पूजन की भू सौगात भी मिलने जा रही है।‌ इसकी लागत 57 करोड़ रुपए है। ये 25.47 एकड़ में बनेगा। इसका काम 18 माह में कार्य पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का भी विस्तार किया जा रहा है। जिसका शिलांयास होना है। जिसकी लागत करोड़ों रूपए की है, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास की तर्ज पर निर्मित करना है। वहीं कांग्रेस इस तंज कस रही है।

ये भी पढ़ें- मां ने बाघ को किया चारों खाने चित कर बचाया बेटे को, 25 मिनट तक दोनों के बीच चली जंग

ये होना है विकास कार्य

The gift of crores is going to give CM: शहर के स्वर्ण रेखा नाले पर लगभग 15 किमी लम्बा एलिवेटेड रोड बनाने की योजना है। जिस पर लगभग 829 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। ‌जिसमें पहले फेस का खर्च 447 करोड़ रुपए है।‌ अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल इसकी लागत 57 करोड़ रुपए है। ये 25.47 एकड़ में बनेगा। इसका काम 18 माह में कार्य पूरा किया जाएगा। ग्वालियर रेलवे स्टेशन को करीब 432 करोड़ रुपये की लागत से हेरिटेज लुक दिया जाएगा। 446 करोड़ में बन रहे वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट में एक साथ 13 विमान लैंड होंगे। बहरहाल मध्य प्रदेश में अब विधानसभान चुनावों का ज्यादा वक्त नहीं है। ऐसे में सरकार की कोशिश यही है कि 2022 में ही ग्वालियर-चंबल संभाग को बड़ी सौगात दी जाएं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें